Friday, March 29, 2024
Advertisement

‘बेटियां सेना में जाने का फैसला करती हैं तो इस बात पर गर्व होगा’

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि यदि उनकी बेटियां सेना में जाने का फैसला करती हैं तो उन्हें इस बात पर गर्व होगा।

Bhasha Bhasha
Published on: September 29, 2016 11:54 IST
Obama Daughters- India TV Hindi
Obama Daughters

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि यदि उनकी बेटियां सेना में जाने का फैसला करती हैं तो उन्हें इस बात पर गर्व होगा। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि उन्हें थोड़ी घबराहट भी होगी। ओबामा ने वर्जीनिया में एक सैन्य टाउन हॉल में कहा, यदि मालिया और साशा फैसला करती हैं कि वे इसमें :सेना में: जाना चाहती हैं, तो मुझे उन पर गर्व होगा।

ओबामा ने कहा, अगर मैं कहूं कि इसे लेकर मुझे कभी चिंता नहीं होगी, तो यह झूठ होगा। क्योंकि बच्चे तो आपके लिए बच्चे ही होते हैं। और अगर मौका मिले तो आप उनकी बाकी की जिंदगी में उन्हें आराम दायक तरीके से रखना चाहेंगे। लेकिन यदि वे सेना में अपनी सेवाएं देती हैं तो मुझे गर्व होगा और मुझे लगता है कि जो भी माता-पिता अपने बच्चों को सेना में जाते देखते हैं, उन्हें गर्व होता है। राष्ट्रपति दरअसल इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि यदि मालिया और साशा सेना में जाने में दिलचस्पी दिखाती हैं, तो वह उन्हें क्या सलाह देंगे? ओबामा ने जवाब में कहा, मैं कहूंगा जाओ।

उन्होंने कहा, जब मैं 18 साल का था, तो मैंने सलेक्टिव सर्विस के लिए आवेदन किया था। तब वियतनाम युद्ध समाप्त हुआ ही था। तब कोई सक्रिय युद्ध नहीं चल रहा था। हमपर कोई हमला भी नहीं हुआ था। इसलिए मैंने दूसरा रास्ता चुन लिया और मैं हमारी सेना की सेवा नहीं कर सका। ओबामा ने कहा कि व्हाइट हाउस में उनके कर्मचारियों में कई लोग ऐसे हैं, जो खुद भी सेना मंे रहे हैं और अब उनके बच्चे भी सेना में हैं। वर्जीनिया में फोर्ट ली टाउन हॉल में ओबामा ने कहा, शुरूआत में वे इसे लेकर घबराए हुए थे और अब वे देख रहे हैं कि किस तरह से उनके बच्चों के व्यक्तित्व का निर्माण हो रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement