Thursday, April 18, 2024
Advertisement

जब ट्रंप ने हॉलीवुड अभिनेत्री से कहा- 'तुम्हारा बॉयफ्रेंड बेकार है, मेरे साथ चलो'

हाल ही में एक हॉलीवुड अभिनेत्री सलमा हायेक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रंगीन मिजाज का एक किस्सा बयान किया। दरअसल मामला उस समय का है जब...

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: June 13, 2017 15:39 IST
donald trump- India TV Hindi
donald trump

हाल ही में एक हॉलीवुड अभिनेत्री सलमा हायेक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रंगीन मिजाज का एक किस्सा बयान किया। दरअसल मामला उस समय का है जब 'द डेली शो विद ट्रेवर नोह' के एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने उन्हें अपने साथ डेट पर चलने के लिए कहा। 50 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि किस तरह राष्ट्रपति ट्रंप एक कार्यक्रम के दौरान उनपर डोरे डाल रहे थे। ट्रंप ने पहले सलमा से दूरियां बनाई और फिर उन्हें फोन करके डेट पर चलने के लिए कहा। सलमा ने कहा 'मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक कार्यक्रम में थी। ठंड काफी ज्यादा थी और मैं अपने कंधे रगड़ रही थी, तभी ट्रंप ने अपना जैकेट मेरे कंधों पर रख दिया। (चार्ल्स से शादी कर खुश नहीं थी डायना, की थी नस काटने की कोशिश)

हायेक ने आगे बताते हुए कहा, 'वह मेरे ब्वॉयफ्रेंड से कहने लगे कि आई एम सॉरी, मैंने तुम्हारी गर्लफ्रेंड को देखा तो उसे ठंड लग रही थी। डोनाल्ड ट्रंप मेरे ब्वॉयफ्रेंड से लगातार बात किए जा रहे थे और फिर उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड से दूरी बना ली। ट्रंप ने मेरे ब्वॉयफ्रेंड को डिनर के लिए इनवाइट किया और कहने लगे कि अगर तुम लोग न्यूयॉर्क में हो तो अटलांटिक सिटी आ सकते हो। मेरे होटल में रह सकते हो। मुझे अपना नंबर दो।'

अभिनेत्री ने कहा कि उस रात के बाद भी ट्रंप ने मुझे फोन किया। अभिनेत्री ने कहा कि ट्रंप ने मुझे अपने साथ बाहर चलने के लिए कहा, मैंने कहा कि 'मेरा ब्वॉयफ्रैंड साथ में है और तुम मुझे बाहर चलने के लिए कह रहे हो'। इसपर ट्रंप ने कहा 'वह तुम्हारे लिए बहुत अच्छा नहीं है। उसका होना कोई मायने नहीं रखता, वह तुम्हारे लिए काफी नहीं, तुम्हें मेरे साथ बाहर चलना चाहिए।' यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी एम्मा थॉमसन ने भी राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में इसी तरह का किस्सा सुनाया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement