Thursday, April 25, 2024
Advertisement

तालिबान में शामिल होने पाकिस्तान जाने की कोशिश में अमेरिकी गिरफ्तार

तालिबान में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने और फिर वहां से सीमा पार करके अफगानिस्तान में प्रवेश करने की साजिश रच रहे न्यूयॉर्क के 33 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 27, 2019 14:22 IST
तालिबान में शामिल होने पाकिस्तान जाने की कोशिश में अमेरिकी गिरफ्तार- India TV Hindi
तालिबान में शामिल होने पाकिस्तान जाने की कोशिश में अमेरिकी गिरफ्तार

न्यूयॉर्क: तालिबान में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने और फिर वहां से सीमा पार करके अफगानिस्तान में प्रवेश करने की साजिश रच रहे न्यूयॉर्क के 33 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उस पर विदेशों में अमेरिकी नागरिकों और सैनिकों की हत्या करने की आतंकी साजिशों के लिए सहयोग मुहैया कराने की कोशिश का आरोप लगाया गया है।

Related Stories

ब्रोंक्स के दिलावर मोहम्मद हुसैन पर आतंकवाद के कृत्यों को अंजाम देने, खासतौर से विदेशों में अमेरिकी नागरिकों की हत्या के लिए सहयोग मुहैया कराने की कोशिश का शुक्रवार को आरोप लगाया गया है। इस आरोप के तहत अधिकतम 15 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। 

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने हुसैन को जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया, जब वह थाईलैंड के एक विमान में सवार होने की कोशिश कर रहा था। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डेमेर्स ने कहा, ‘‘जैसा कि आरोप है, हुसैन की विदेश जाने और अमेरिकी सैनिकों की हत्या करने के लिए तालिबान में शामिल होने की योजना थी।’’ 

मैनहट्टन संघीय अदालत में दायर की गई एक आपराधिक शिकायत में कहा गया है कि 2018 की शुरुआत में हुसैन ने तालिबान में शामिल होने और अमेरिकी बलों के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई। इसके बाद उसने उसके साथ अमेरिका से पाकिस्तान में यात्रा करने और तालिबान में शामिल होने के लिए सीमा पार करके अफगानिस्तान पहुंचने के लिए एफबीआई के गोपनीय सूत्र को भर्ती करने की कोशिश की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement