Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

अमेरिका ने कहा, आतंकियों पर लगाम लगाने के लिए और कदम उठाए पाकिस्तान

आतंकवाद को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान को एक बार फिर चेतावनी भरे अंदाज में आगाह किया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 14, 2019 9:42 IST
Pakistan PM Imran Khan and US President Donald Trump | AP- India TV Hindi
Pakistan PM Imran Khan and US President Donald Trump | AP File

वॉशिंगटन: आतंकवाद को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान को एक बार फिर चेतावनी भरे अंदाज में आगाह किया है। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकवादियों पर लगाम लगाने के लिए और अधिक उपाय करे, और ऐसा करना उसके ही हित में होगा। आपको बता दें कि अमेरिका की दक्षिण व मध्य एशिया मामलों की सहायक मंत्री एलिस वेल्स ने अपने ट्वीट में रविवार को यह बात कही। अमेरिका बीते कुछ महीनों में कई बार पाकिस्तान से आतंकियों पर नकेल कसने के लिए कह चुका है।

‘पाकिस्तान को अपनी जमीन पर आतंकवाद को रोकना ही होगा’

एलिस वेल्स ने ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान को अपनी जमीन पर आतंकवाद को रोकना ही होगा। दक्षिण व मध्य एशिया मामलों की सहायक मंत्री ने कहा कि अमेरिका हाल में लश्करे तैयबा के 4 नेताओं की पाकिस्तान द्वारा की गई गिरफ्तारी की सराहना करता है और चाहता है कि इन चारों को और लश्कर सरगना हाफिज सईद को घातक हमलों के लिए कानून के कठघरे में लाया जाए। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने FATF के द्वारा ब्लैकलिस्ट में डाले जाने के खतरे को देखते हुए इन 4 नेताओं को गिरफ्तार किया था।

अमेरिका ने इमरान खान को याद दिलाया उनका वादा
वेल्स ने ट्वीट में कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई का प्रण लिया है और यह पाकिस्तान के भविष्य के हित में है कि वह अपनी धरती पर आतंकवादी समूहों की गतिविधयों पर रोक लगाए। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ और अधिक उपाय करने की जरूरत है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी हाल ही में स्वीकार किया था कि उनके मुल्क में अभी भी हजारों आतंकी पल रहे हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement