Friday, April 26, 2024
Advertisement

अमेरिका: सारा सैंडर्स को ट्रंप के लिए काम करने पर रेस्ट्रॉन्ट मालिक ने बाहर निकाला

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैंडर्स को एक रेस्ट्रॉन्ट ने अपने यहां सेवाएं देने से इनकार कर दिया...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 24, 2018 11:29 IST
United States: Sarah Sanders kicked out of restaurant because of work for Donald Trump | AP- India TV Hindi
United States: Sarah Sanders kicked out of restaurant because of work for Donald Trump | AP

वॉशिंगटन: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैंडर्स को एक रेस्ट्रॉन्ट ने अपने यहां सेवाएं देने से इनकार कर दिया। यही नहीं, वर्जीनिया स्थित इस रेस्ट्रॉन्ट के मालिक ने सारा को ट्रंप प्रशासन के लिए काम करने का हवाला देते हुए वहां से बाहर चले जाने को कह दिया। शुक्रवार को एक फेसबुक यूजर ने खुद को वर्जीनिया के ‘द रेड हेन’ रेस्ट्रॉन्ट का वेटर बताते हुए कहा कि उन्होंने सैंडर्स को सिर्फ ‘दो मिनट की सर्विस’ दी और उसके बाद सारा और उनके साथ आए लोगों को बाहर जाने को कह दिया गया।

सैंडर्स ने शनिवार को ट्वीट करके इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘कल रात मुझे लेक्सिंग्टन में स्थित रेड हेन रेस्ट्रॉन्ट ने वहां से बाहर निकाल दिया क्योंकि मैं ट्रंप प्रशासन में काम करती हूं। मैं विन्रमतापूर्वक वहां से निकल गई।’ इस रेस्ट्रॉन्ट की मालिक स्टेफनी विल्किंन्सन ने कहा, ‘सारा का काम मेरे व्यवहार से ज्यादा कुछ कहता है। मैं हमेशा लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करती हूं, यहां तक कि उन लोगों के साथ भी, जिनसे मैं सहमत नहीं रहती हूं और आदर के साथ ऐसा करना जारी रखूंगी।’ स्टेफनी ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया कि वह राष्ट्रपति की ‘क्रूर नीतियों’ का बचाव करने वालों को स्वीकार नहीं कर सकती हैं। 


उन्होंने कहा कि उनके अधिकतर कर्मचारी समलैंगिक हैं और सारा सैंडर्स ने सशस्त्र बलों से किन्नरों को अलग रखने की ट्रंप की इच्छा का बचाव किया था। उन्होंने कहा कि प्रवासी अभिभावकों से उनके बच्चों को अलग कर देने की ट्रंप की नीतियों का प्रवक्ता द्वारा बचाव किए जाने से वह हतप्रभ रह गईं। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि रेस्ट्रॉन्ट के कुछ मानक हैं जिनका पालन करना चाहिए जैसे कि ईमानदारी , दया और सहयोग। दरअसल, अमेरिका में इससे पहले भी हाल ही में आंतरिक सुरक्षा मंत्री क्रिस्टजेन नीलसन को रेस्ट्रॉन्ट में प्रदर्शनकारियों का सामना करना पड़ा था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement