Friday, April 19, 2024
Advertisement

अमेरिका: FBI नहीं लगा पाई है लापता भारतीय बच्ची का पता, सुषमा ने जताई चिंता

बच्ची को गोद लेने वाले पिता वेस्ले मैथ्यूज ने पुलिस को बताया कि दूध नहीं पीने के दंडस्वरूप उसने लड़की को सुबह 3 बजे के आसपास अपने घर के बाहर छोड़ दिया था...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 20, 2017 19:40 IST
Missing girl Sherin Mathews and father Wesley Mathews | AP Photo- India TV Hindi
Missing girl Sherin Mathews and father Wesley Mathews | AP Photo

ह्यूस्टन: FBI ने अमेरिका के रिचर्डसन शहर में 2 सप्ताह पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुई 3 वर्षीय भारतीय बच्ची के घर से मोबाइल, लैपटॉप, वॉशर और ड्रायर सहित 50 से अधिक सामान जब्त किए हैं। हालांकि अब भी मामले में कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हो सकी है। इस मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी चिंता जाहिर की है। शेरिन मैथ्यूज नाम की यह बच्ची 7 अक्टूबर को लापता हो गई थी। (अमेरिका: दूध न पीने पर घर से बाहर निकाला, लापता हुई 3 साल की बच्ची)

उसको गोद लेने वाले पिता वेस्ले मैथ्यूज ने पुलिस को बताया कि दूध नहीं पीने के दंडस्वरूप उसने लड़की को सुबह 3 बजे के आसपास अपने घर के बाहर छोड़ दिया था। शेरिन के लापता होने पर चिंता जाहिर करते हुए सुषमा ने ट्वीट किया, ‘हम लापता बच्ची को लेकर बहुत अधिक चिंतित हैं। अमेरिका में भारतीय दूतावास सक्रियता से इस मामले को देख रहा है और मुझे अवगत करा रहा है।’ ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्यदूत अनुपम रे ने ट्वीट कर कहा, ‘हम शेरिन मैथ्यू के मामले पर करीबी निगाह रख रहे हैं। हमने समुदाय और अधिकारियों से संपर्क किया है।’ 

खबरों के मुताबिक भारतीय मूल के दंपति ने बिहार के नालंदा जिले से पिछले वर्ष इस दिव्यांग बच्ची को गोद लिया था। पुलिस को जांच में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है लेकिन FBI के जासूसों ने घास, कचरा और लापता लड़की के भारतीय मूल के माता-पिता के 3 वाहनों से प्राप्त रसीदों का DNA लिया है। फॉक्स न्यूज की खबर के मुताबिक उन्होंने परिवार के SUV से एक फ्लैश ड्राइव, सीट बेल्ट और रेडियो उपकरण भी लिया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement