Friday, April 26, 2024
Advertisement

व्हाइट हाउस ने किया खुलासा, अमेरिका में हुए साइबर हमले 'वानाक्राइ' के पीछे उत्तर का हाथ

व्हाइट हाउस के होमलैंड सुरक्षा सलाहकार टॉम बोसर्ट ने कहा कि अमेरिका का विश्वास है कि मई में हुए साइबर हमले 'वानाक्राइ' के पीछे उत्तर कोरिया था।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: December 19, 2017 11:28 IST
wannacry- India TV Hindi
wannacry

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस के होमलैंड सुरक्षा सलाहकार टॉम बोसर्ट ने कहा कि अमेरिका का विश्वास है कि मई में हुए साइबर हमले 'वानाक्राइ' के पीछे उत्तर कोरिया था। बॉसर्ट ने सोमवार को वॉल स्ट्रीट के जर्नल में लिखे लेख में कहा, "सावधानीपूर्ण की गई जांच के बाद अमेरिका आज सार्वजनिक रूप से कह सकता है कि मई में हुए साइबर हमले वानाक्राइ के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ था।" (अमेरिका ने कहा, पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के खिलाफ ‘‘निर्णायक कार्रवाई’’ करे )

सीएनएन ने बॉसर्ट के हवाले से बताया, "यह हमला दुनियाभर में हुआ था और इससे करोड़ों का नुकसान हुआ था, जिसके लिए उत्तर कोरिया सीधे तौर पर जिम्मेदार है।" उन्होंने बताया, "अमेरिका के इस दावे के लिए उसके पास साक्ष्य भी है और ब्रिटेन एवं माइक्रोसॉफ्ट भी हमले के विश्लेषण के बाद समान निष्कर्षो पर पहुंचे हैं।"

सीएनएन ने जून में बताया था कि ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी को विश्वास था कि उत्तर कोरिया सरकार से संबंधित कोई समूह इस हमले के पीछे है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement