Friday, March 29, 2024
Advertisement

CNN हीरो ऑफ द ईयर अवार्ड की दौड़ में दो भारतीय-अमेरिकी शामिल

प्रतिष्ठित सीएनएन हीरो ऑफ द ईयर अवार्ड के 10 अंतिम प्रतिभागियों में पिट्सबर्ग के समीर लखानी और टेक्सास की मोना पटेल के रूप में दो भारतीय अमेरिकी भी शामिल हैं।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: December 08, 2017 16:43 IST
cnn- India TV Hindi
cnn

वाशिंगटन: प्रतिष्ठित सीएनएन हीरो ऑफ द ईयर अवार्ड के 10 अंतिम प्रतिभागियों में पिट्सबर्ग के समीर लखानी और टेक्सास की मोना पटेल के रूप में दो भारतीय अमेरिकी भी शामिल हैं। लखानी और पटेल 17 दिसंबर को दिये जाने वाले वार्षिक पुरस्कार के अंतिम प्रतिभागियों में हैं। (ब्रिटेन के EU से बाहर निकले की शर्तों पर बनी सहमति )

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार लखानी के गैर-लाभ वाले उपक्रम में कंबोडिया के होटलों में बेकार साबुन की टिक्कियों को रिसाइकिल किया जाता है और जरूरतमंद ग्रामीणों को बांटा जाता है। उन्होंने 2014 में कॉलेज में पढ़ते हुए यह काम शुरू किया था।

लखानी के अनुसार उनके समूह के साबुन और स्वच्छता शिक्षा से साढ़े छह लाख से ज्यादा लोग फायदा उठा चुके हैं। मोना पटेल का एनजीओ दिव्यांगों को समर्थन, संसाधन और रचनात्मक गतिविधियों के साथ उनके जीवन को संबल प्रदान करता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement