Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

ट्विटर के सह-संस्थापक इवान विलियम्स छोड़ेंगे कंपनी का निदेशक मंडल, अन्य परियोजनाओं पर देंगे ध्यान

ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्य कार्यकारी इवान विलियम्स कंपनी के निदेशक मंडल से इस महीने के अंत तक बाहर निकल जाएंगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 23, 2019 20:08 IST
Twitter co-founder Evan Williams- India TV Hindi
Twitter co-founder Evan Williams

सान फ्रांसिस्को: ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्य कार्यकारी इवान विलियम्स कंपनी के निदेशक मंडल से इस महीने के अंत तक बाहर निकल जाएंगे। कंपनी ने शुक्रवार को अमेरिकी प्रतिभूति एवं एक्सचेंज आयोग को इसकी जानकारी दी। विलियम्स ने सूचना में कहा, ‘‘ये शानदार 13 साल रहे हैं और मुझे इस बात का गौरव है कि मेरे कार्यकाल के दौरान ट्विटर ने बहुत कुछ हासिल किया है।’’ विलियम्स अन्य परियोजनाओं पर ध्यान देने के लिये ट्विटर छोड़ रहे हैं।

इसके अलावा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी 25 फरवरी को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) से जुड़ी संसदीय समिति के समक्ष पेश नहीं होंगे। उनके स्थान पर ट्विटर के लोक नीति प्रमुख कोलिन क्रोवेल को भेजा जाएगा। आईटी पर संसदीय समिति ने ट्विटर के प्रमुख जैक डोर्सी को 25 फरवरी को समिति के सामने पेश होने के लिए कहा था और कंपनी के " कनिष्ठ अधिकारियों " के साथ बैठक करने से मना कर दिया था। 

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश में लोगों की डेटा सुरक्षा और सोशल मीडिया मंचों के जरिए चुनावों में हस्तक्षेप को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। ट्विटर के प्रवक्ता ने ई - मेल से भेजे बयान में शुक्रवार को कहा , " हम सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन न्यूज प्लेटफॉर्म्स पर नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा पर ट्विटर के विचार सुनने के लिए आमंत्रित करने के लिए संसदीय समिति का धन्यवाद करते हैं। " 

उन्होंने कहा , " ट्विटर के लोक नीति विभाग के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष कोलिन क्रोवेल सोमवार को समिति के साथ बैठक करेंगे। " सूत्रों ने 11 फरवरी को कहा था कि समिति ने ट्विटर इंडिया के कनिष्ठ अधिकारियों से मिलने से मना कर दिया था। एक सूत्र ने कहा कि समिति केवल ट्विटर के सीईओ या उनकी वैश्विक टीम के किसी वरिष्ठ सदस्य से ही बात करेगी जो कि भारत में ट्विटर के परिचालन से जुड़े अहम फैसले लेता हो।  

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement