Thursday, April 25, 2024
Advertisement

BREXIT: ट्रंप की टिप्पणी से हिलेरी समर्थक नाराज, बोले प्रेसिडेंट पद के अयोग्य

अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन के सहयोगियों ने कहा है कि ब्रेक्ज़िट पर डोनाल्ड ट्रम्प की प्रतिक्रिया व्हाइट हाउस के लिए उन्हें स्वाभाविक रूप से अयोग्य साबित करती है।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: June 25, 2016 13:53 IST
donald trump- India TV Hindi
donald trump

वॉशिंगटन: अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन के सहयोगियों ने कहा है कि ब्रेक्ज़िट पर डोनाल्ड ट्रम्प की प्रतिक्रिया व्हाइट हाउस के लिए उन्हें स्वाभाविक रूप से अयोग्य साबित करती है। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर जाने के पक्ष में मतदान करने के बाद ट्रम्प द्वारा इसकी सराहना किए जाने के बाद हिलेरी के सहयोगियों ने उनकी आलोचना की और उनके कारोबारी हितों के लिए इसे एक बेहतर फैसला बताया।

हिलेरी क्लिंटन के वरिष्ठ राजनीतिक सलाहकार जेक सुलिवन (68) ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रम्प ने सक्रिय रूप से इस नतीजे का पक्ष लिया था और वह आर्थिक संकट के पक्ष ले रहें हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश पाउंड का गिरना उनके गोल्फ के कारोबार के लिए अच्छा है।' ट्रम्प स्कॉटलैंड में अपने नए गोल्फ रिसॉर्ट के फिर से आरंभ का जश्न मनाने के लिए अपनी दो दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं। उन्होंने कल ब्रिटेन में किए मतदान की प्रशंसा की और इस नतीजे की अमेरिका में अपनी राजनीतिक सफलता से तुलना की।

उन्होंने कहा, 'असल में वह अमेरिका में कामकाजी परिवारों के हितों से पहले अपने गोल्फ के कारोबार को रखते हैं।' उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रम्प ने दुनिया भर के मित्रों और सहयोगियों का लगातार तिरस्कार किया है और उन्होंने एक कमजोर, कम आत्मविश्वासी, कम सुरक्षित अमेरिका के बारे में बात की है।

उन्होंने कहा, 'इस तरह का जब भी कोई बड़ा आयोजन होता है, हमें प्रभावी, अनुभवी नेतृत्व की अवश्यकता होती है। अमेरिका की विदेश मंत्री के तौर पर हिलेरी क्लिंटन ने मंदी के बाद अमेरिका की वैश्विक नेतृत्व बहाल करने पर काम किया।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement