Friday, April 19, 2024
Advertisement

ट्रंप ने पुर्तगाल के राष्ट्रपति से स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो के राजनीतिक करियर के बारे में बात की

ब्रेकिंग न्यूज के भंवर में हुई बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डिसूजा को उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश के रिक्त पद की अहमियत के बारे में बताया।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: June 28, 2018 10:17 IST
Trump talked about the political career of star footballer...- India TV Hindi
Trump talked about the political career of star footballer Ronaldo from the Portuguese president

वाशिंगटन: ब्रेकिंग न्यूज के भंवर में हुई बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डिसूजा को उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश के रिक्त पद की अहमियत के बारे में बताया। बातचीत के दौरान ट्रंप ने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के राजनीतिक करियर के बारे में भी बात की। ट्रंप ने ओवल कार्यालय में रेबेलो डिसूजा से मुलाकात की और फिर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एंथोनी केनेडी की सेवानिवृत्ति पर प्रतिक्रिया देने के लिए कैमरों की तरफ मुड़ गए। इस रिक्त पद से ट्रंप के पास देश की सबसे बड़ी अदालत में कंजर्वेटिव नियंत्रण मजबूत करने का सुनहरा अवसर है और राष्ट्रपति यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि उनके विदेशी मेहमान इस बारे में जाने। ट्रंप ने रोबेलो डिसूजा से कहा , ‘‘ हमारे देश में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश का चयन सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है। कुछ लोग लड़ाई और शांति के अलावा भी सोचते हैं और यह सबसे महत्वपूर्ण है। ’’ (30 जुलाई को व्हाइट हाउस में इटली के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे डोनाल्ड ट्रंप )

रोबेलो ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि वह संविधान के कानूनी प्रोफेसर भी थे। उन्होंने अमेरिका की आजादी को मान्यता देने वाले पहले तटस्थ देश के रूप में पुर्तगाल की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा , ‘‘ मैंने अभी खबर सुनी और मैं कल्पना कर सकता हूं कि यह आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ मैं नहीं जानता कि आपको यह पता है कि आपके संस्थापकों ने हमारी मदेरा शराब के साथ आजादी का जश्न मनाया था। ’’ दोनों नेताओं की आगामी नाटो शिखर वार्ता , व्यापार और ऊर्जा सुरक्षा पर बातचीत करने की योजना थी। लेकिन बातचीत अचानक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फुटबॉल विश्वकप पर होने लगी। ट्रंप के अगले महीने पुतिन से मिलने की संभावना है।

पुर्तगाली राष्ट्रपति ने कहा , ‘‘ अगर आप कभी चैंपियनशिप के दौरान रूस जाए तो भूलना मत कि पुर्तगाल भी वहां है और वह चैंपियनशिप जीतना चाहता हैं ’’ रोबेलो डिसूजा ने कहा कि वह हाल ही में पुतिन से मिले थे जिन्होंने उनसे ट्रंप को अभिवादन देने के लिए कहा और उन्होंने कहा कि वह ‘‘ आपकी यात्रा की उम्मीद ’’ कर रहे हैं। पुर्तगाली नेता ने साथ ही यह सुनिश्चित किया कि ट्रंप जानते हैं कि उनके देश में रोनाल्डो हैं जो दुनिया का सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी है। उन्होंने ट्रंप से कहा , ‘‘ मुझे भरोसा है कि आपका बेटा यह जानता है। ’’ इस पर ट्रंप ने कहा कि फुटबॉल प्रेमी उनका बेटा बैरन ‘‘ इसके बारे में सबकुछ जानता है। ’’ ट्रंप ने अपनी कल्पना के आधार पर कहा , ‘‘ क्या पुर्तगाल की विश्वकप टीम का नेतृत्व कर रहा सेलिब्रिटी फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो आपके खिलाफ कभी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेगा ? वह जीत नहीं पाएंगे। आप जानते हैं कि वह नहीं जीत पाएंगे। ’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement