Friday, March 29, 2024
Advertisement

चीन के खिलाफ ट्रेड वॉर, अमेरिका ने 1,300 उत्पादों पर लगाया अतिरिक्त शुल्क

अमेरिका ने आज चीन से आयात होने वाले उत्पादों की सूची जारी की है जिन पर 25 प्रतिशत की दर से अतिरिक्त शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया गया है। इससे अमेरिका को 50 अरब डालर का राजस्व मिल सकता है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: April 04, 2018 15:42 IST
Trade war against China US impose additional tax on 1300...- India TV Hindi
Trade war against China US impose additional tax on 1300 products

वाशिंगटन: अमेरिका ने आज चीन से आयात होने वाले उत्पादों की सूची जारी की है जिन पर 25 प्रतिशत की दर से अतिरिक्त शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया गया है। इससे अमेरिका को 50 अरब डालर का राजस्व मिल सकता है। अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि ने कहा कि उत्पादों की यह सूची विभिन्न एजेंसियों के बीच व्यापक आर्थिक विश्लेषण के बाद तैयार की गई है। इसमें चीन के उन उत्पादों को शामिल किया गया है जिन्हें चीन की औद्योगिक योजना से फायदा मिल रहा है। इनका अमेरिका की अर्थव्यवस्थ पर कम से कम असर होगा। इस प्रस्तावित शुल्क में वैमानिकी, सूचना एवं दूरसंचार प्रौद्योगिकी, रोबोटिक्स और मशीनरी जैसे उत्पाद शामिल हैं। जिन उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया गया है उनमें 1,300 के करीब उत्पाद शामिल हैं। (NASA बनाएगा सुपरसोनिक विमान, बाकी विमानों की तरह नहीं करेगा शोर )

इन उत्पादों की सूची को सार्वजिनक तौर पर जारी कर उसपर लोगों से टिप्पणी मांगी जायेगी, आवश्यकता पड़ने पर सुनवाई भी की जायेगी। यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि का कार्यालय ऐसे उत्पादों की अंतिम सूची जारी कर देगा जिनपर अतिरिक्त शुल्क लगाया जायेगा। चीन ने कल कहा है कि ट्रंप प्रशासन के साथ बातचीत के लिये उसके दरवाजे हर समय खुले हैं लेकिन यदि व्यापार युद्ध शुरू होता है तो ‘‘वह अंत तक लड़ेगा।’’

चीन की तरफ से यह बयान ऐसे समय दिया गया है जब उसने अमेरिका की ओर से इस्पात और एल्यूमीनियम पर शुल्क लगाने के जवाब में 128 अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाया है। चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर करीब तीन अरब डालर का शुल्क लगाया है। इनमें मांस, फल तथा कुछ अन्य उत्पाद शामिल हैं। अमेरिका ने चीन के साथ उसके बढ़ते व्यापार घाटे का मुद्दा एक बार फिर उठाया है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि वह चीन के साथ सालाना 500 अरब डालर के व्यापार घाटे को बर्दाश्त नहीं कर सकता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement