Friday, April 26, 2024
Advertisement

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंची सुषमा स्वाराज

युक्त राष्ट्र महासभा के 73 वें सत्र में भाग लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क पहुंच गई हैं। विदेश मंत्री यहां संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के साथ-साथ अपने वैश्विक समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 23, 2018 10:55 IST
sushma swaraj- India TV Hindi
sushma swaraj

न्यूयॉर्क: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये यहां पहुंच गई हैं। वह इस दौरान अपने वैश्विक समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगी। वह 29 सितंबर की सुबह महासभा को संबोधित करेंगी। स्वराज शनिवार को यहां पहुंचीं। वह अपने वैश्विक समकक्षों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय चर्चा करेंगी। इसके अलावा वह पूरे सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर कई बैठकों और चर्चाओं में भाग लेंगी। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘गंतव्य हैशटैग यूनएनजीए73 । भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र के उच्चस्तरीय सेगमेंट के लिये न्यूयॉर्क पहुंचीं।’’

आम चर्चा 25 सितंबर को शुरू होगी। संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों के नेता वैश्विक निकाय को संबोधित करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महासभा को 25 सितंबर को संबोधित करेंगे। ट्रंप का महासभा का यह दूसरा संबोधन होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘एक सप्ताह की व्यस्तता भरी कूटनीति के लिये मंच तैयार। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में हिस्सा लेने के लिये न्यूयॉर्क पहुंचीं और वह कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगी।’’

इससे पहले, भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के बीच बैठक के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। हालांकि, भारत ने जम्मू-कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की बर्बर हत्या और इस्लामाबाद के आतंकवादी बुरहान वानी का ‘महिमामंडन’ करते हुए डाक टिकट जारी करने का हवाला देते हुए बैठक को रद्द कर दिया था। कुरैशी 29 सितंबर की दोपहर संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement