Friday, March 29, 2024
Advertisement

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, 'सऊदी अरब खशोगी के लापता होने की जांच कर रहा है'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि सऊदी अरब ने पत्रकार जमाल खशोगी के मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है जिन्हें अंतिम बार इंस्ताबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करते हुए देखा गया था।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 17, 2018 21:08 IST
Donald Trump- India TV Hindi
Donald Trump

नयी दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि सऊदी अरब ने पत्रकार जमाल खशोगी के मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है जिन्हें अंतिम बार इंस्ताबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करते हुए देखा गया था। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इस मामले में रियाद पर आरोप लगाना अभी जल्दबाजी होगी। सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से मंगलवार को फोन पर बात करने के तुरंत बाद ट्रम्प ने एक ट्वीट पर कहा कि खशोगी के गायब होने से संबंधित उत्तर जल्द ही सामने होंगे। 

ट्रम्प ने कहा, ‘‘सऊदी अरब के शहजादे से अभी बातचीत हुई जिन्होंने उनके तुर्की वाले वाणिज्य दूतावास में क्या हुआ, उसके बारे में कोई भी जानकारी होने से पूरी तरह से इंकार किया।’’ इस बातचीत के दौरान बिन सलमान सऊदी अरब में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ थे। पोम्पियो ने एक बयान में कहा, शाह एवं शहजादे तथा सऊदी के विदेश मंत्री के साथ ‘‘सीधी और स्पष्ट बातचीत हुई।’’ 

ट्रम्प ने ट्वीट किया कि सऊदी के शहजादे ने ‘‘उनसे कहा कि इस मामले में उन्होंने शुरुआत कर दी है और तेजी से इसका विस्तार पूरी एवं पूर्ण जांच में होगा। जल्द ही जवाब सामने आएंगे।’’ खशोगी एक असंतुष्ट सऊदी पत्रकार थे और वाशिंगटन पोस्ट के लिए लिखते थे। वह अमेरिका में वैध स्थायी निवासी के रूप में रह रहे थे। उन्हें अंतिम बार इंस्ताबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में देखा गया था। तुर्की जांच एजेंसियों ने कहा है कि उनकी वाणिज्य दूतावास में बर्बरतापूर्ण हत्या कर दी गयी। उन्होंने इसके बारे में आडियो एवं वीडियो साक्ष्य होने का भी दावा किया है। 

अभी तक सऊदी अरब इन आरोपों से इंकार करता रहा है और उसका कहना है कि खशोगी वाणिज्य दूतावास से चले गये थे। सऊदी अरब एक रिपोर्ट लाने की योजना बना रहा है जिसमें यह कहे जाने की उम्मीद है कि खशोगी से पूछताछ में गड़बड़ी हुई और वह इस प्रक्रिया में मारे गये। ट्रम्प पर इस बात को लेकर सांसदों का जबरदस्त दबाव पड़ रहा है और उन्होंने भीषण दण्ड की चेतावनी दी है। बहरहाल, उन्होंने सऊदी अरब के साथ 110 अरब डालर के हथियार सौदे को रद्द करने के लिए डाले जा रहे दबाव को खारिज करते हुए दावा किया कि इस प्रकार के कदम से अमेरिकी अर्थव्यवस्था और रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। 

ट्रम्प ने कहा, ‘‘हम फिर उसी ओर जा रहे हैं कि जब तक आप निर्दोष न साबित हो जाएं, आप दोषी हैं।’’ उन्होंने अमेरिका के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ब्रेट कावानाउग पर विभिन्न महिलाओं द्वारा लगाये गये यौन कदाचार के आरोपों की तुलना सऊदी अरब पर लगे आरोपों से की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि यदि सऊदी वाणिज्य दूतावास में खशोगी की संदिग्ध हत्या के बारे में सऊदी अरब के शाह एवं शाहजादा जानते हैं तो ‘‘यह बुरा होगा।’’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement