Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

हुआ खुलासा, सीनियर बुश ने हिलेरी को दिया था वोट, ट्रम्प को बताया ‘‘अहंकारी’’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश ने वर्ष 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन के लिये मतदान किया था और डोनाल्ड ट्रम्प को उन्होंने एक ‘‘अहंकारी’’ शख्स बताया था।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: November 05, 2017 11:49 IST
Revealed Senior Bush gave Hitler to vote told Trump to cocky- India TV Hindi
Revealed Senior Bush gave Hitler to vote told Trump to cocky

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश ने वर्ष 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन के लिये मतदान किया था और डोनाल्ड ट्रम्प को उन्होंने एक ‘‘अहंकारी’’ शख्स बताया था। उनके पुत्र जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने तो अपना मतपत्र ही खाली छोड़ दिया था। उन्होंने ट्रम्प के बारे में कहा था : ‘‘यह शख्स नहीं जानता कि राष्ट्रपति होने का क्या मतलब है।’’ यह रहस्योद्घाटन इतिहासकार मार्क अपडीग्रोव की किताब ‘‘द लास्ट रिपब्लिकंस’’ में हुआ है। यह किताब इस महीने के आखिर में किताब की दुकानों पर उपलब्ध होगी। किताब में बुश घराने के बाद से अब के रिपब्लिकन उत्तराधिकारियों की, राष्ट्रपति का पदभार संभालने के योग्य न होने को लेकर कड़ी आलोचना की गई है। (एशिया की अहम यात्रा पर आज जापान पहुंचे ट्रंप)

किताब के अंशों से मिली जानकारी के मुताबिक, जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश ने नवंबर में होने वाले चुनाव से पहले मई 2016 में अपडीग्रोव को कहा था, ‘‘मैं उन्हें पसंद नहीं करता।’’ सीनियर बुश ने कहा, ‘‘मैं उनके बारे में बहुत अधिक नहीं जानता, लेकिन इतना जानता हूं कि वह अंहकारी हैं और मैं उन्हें लेकर बिल्कुल उत्साहित नहीं हूं कि वह हमारे नेता होने जा रहे हैं।’’ जूनियर बुश हालांकि राष्ट्रपति पद की दौड़ में तत्कालीन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की संभावना को लेकर थोड़े संशय में थे क्योंकि शुरुआत में उनके छोटे भाई जेब उनकी पसंद थे। बहरहाल, जब ट्रम्प इस दौड़ में शामिल हुए तो जूनियर बुश की शुरुआती प्रतिक्रिया थी, ‘‘दिलचस्प, लेकिन वह अधिक समय तक नहीं टिकेंगे।’’

बुश ने कहा, ‘‘अगर आप हमारे परिवार को देखें तो विनम्रता हमारी विरासत रही है, इसलिए वे उम्मीद करते हैं लेकिन ट्रम्प में हमलोग ऐसा नहीं देखते’’ ट्रम्प ने जब यह कहा था, ‘‘मैं अपना सलाहकार खुद हूं’’, तब बुश ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘वाह, कमाल है। यह शख्स यह भी नहीं समझता कि राष्ट्रपति का काम क्या होता है।’’ किताब का शीर्षक जूनियर बुश की उन चिंताओं से प्रेरित है कि वह ‘‘आखिरी रिपब्लिकन राष्ट्रपति रहे हैं’’, इसलिए नहीं क्योंकि हिलेरी चुनाव में सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बनकर उभरीं, बल्कि इसलिए क्योंकि ट्रम्प परंपराओं को तोड़ते नजर आते हैं।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने सीएनएन को बताया ‘‘अगर राष्ट्रपति पद का कोई उम्मीदवार किसी राजनीतिक पार्टी से खुद को अलग रख सकता है तो यह इस बात का संकेत है कि इसके पिछले दो राष्ट्रपतियों का कार्यकाल कैसा था।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘इसकी शुरुआत होती है इराक युद्ध से जो कि अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी गलत विदेश नीतियों में से एक थी।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement