Thursday, April 25, 2024
Advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन को अपने प्रतिद्वंदी बाइडेन और उनके बेटे की जांच करने को कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी एवं पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन की जांच यूक्रेन से करने के आग्रह से मचा तूफान अभी अमेरिका में शांत भी नहीं हुआ है कि डोनाल्ड ट्रंप ने यही अपील अब चीन से कर दी है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: October 03, 2019 23:59 IST
Donald Tump - India TV Hindi
Donald Tump 

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी एवं पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन की जांच यूक्रेन से करने के आग्रह से मचा तूफान अभी अमेरिका में शांत भी नहीं हुआ है कि डोनाल्ड ट्रंप ने यही अपील अब चीन से कर दी है। व्हाइट हाउस के बाहर ट्रंप ने संवददाताओं से बात करते हुए कहा कि चीन को जो बाइडेन और उनके बेटे की जांच शुरू करनी चाहिए। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सीधे तौर पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बाइडेन और उनके बेटे हंटर की जांच करने के लिए नहीं कहा है, लेकिन ‘यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हमें सोचना शुरू करना चाहिए।’ 

ट्रंप और उनके निजी वकील रूडी ग्विलियानी ने हंटर बाइडेन के चीन में कारोबार पर भी शंकाएं जताने की कोशिश की। हालांकि, इस बात के साक्ष्य नहीं है कि पूर्व उपराष्ट्रपति ने अपने बेटे के व्यावसायिक संबंधों से कोई वित्तीय लाभ लिया। चीन को लेकर राष्ट्रपति का यह हवाला बिना किसी संबंधित सवाल के ही आया, क्योंकि उनसे चीन के साथ एक साल से चल रहे कारोबार युद्ध को खत्म करने के संबंध में हुई वार्ता के बारे में पूछा गया था। ट्रंप ने कहा, ‘‘ चीन पर हमारे पास काफी विकल्प हैं लेकिन अगर वे वह नहीं करते हैं जो हम चाहते हैं तो हमारे पास काफी शक्ति है।’’ 

उन्होंने बाद में बिना किसी सबूत के आरोप लगाया कि जो बाइडेन और उनके बेटे की वजह से व्यापार पर चीन की अमेरिका के साथ ‘स्वीटहार्ट डील’ थी। स्वीटहार्ट डील एक ऐसा समझौता होता है जो आमतौर पर गुप्त रूप से किया जाता है, जिसके तहत बहुसंख्य लोगों की कीमत पर कुछ लोगों को अनुचित रूप से काफी लाभ पहुंचाया जाता है। ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब वह सार्वजनिक तौर पर यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अन्य अधिकारियों को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के दावेदारों में से एक बाइडेन की जांच करने को कहा था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement