Saturday, April 20, 2024
Advertisement

नासा ने भेजी तस्वीर, मंगल ग्रह पर मिले बालू के कण

नासा के मंगल टोही यान (MRO) ने आज इस ग्रह पर एक ऐसे संभावित स्थान की तस्वीर भेजी जहां बालू के कण बन रहे हैं।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: October 11, 2017 18:25 IST
Photograph sent by NASA sand particle found on Mars- India TV Hindi
Photograph sent by NASA sand particle found on Mars

वाशिंगटन: नासा के मंगल टोही यान (MRO) ने आज इस ग्रह पर एक ऐसे संभावित स्थान की तस्वीर भेजी जहां बालू के कण बन रहे हैं। नासा के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि दक्षिणी उच्चस्थल और उत्तरी निम्नस्थल की सीमा के समीप एक अर्धवृताकार गड्डे में काली परतों के क्षरण से यह काली वस्तु निकल रही है। (चीन: फर्जी पहचान पत्र बेचने के आरोप में 270 से ज्यादा लोग गिरफ्तार)

नीचे की तरफ झुकी धारियों से इस धारणा को बल मिलता है कि काला निक्षेपण उसी स्थान पर बना है न कि हवा द्वारा कहीं बाहर से लाया गया है। दरअसल बालू के जिन कणों से धरती और मंगल पर टिब्बा बनता है वे अपनी यात्रा के तौर तरीके के लिहाज से बड़े खतरनाक होते हैं। हवा से लाया गया बालू सतह से टकरा कर और इधर -उधर हो कर टिब्बा ढेर की शक्ल ले लेता है ।

हमें दरसअल आज मंगल पर जो बालू के टिब्बे नजर आता है उसके लिए जरुरी है कि जो बालू कण कालातीत में नष्ट हो गये उसके स्थान की फिर से आपूर्ति हो। वैसे मंगल पर बालू के आधुनिक स्रोत ज्ञात नहीं हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement