Friday, April 19, 2024
Advertisement

टेक्सास हाई स्कूल में हमला करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से था असंतुलित

टेक्सास हाई स्कूल में पिछले सप्ताह 10 लोगों की हत्या करने और 13 लोगों को घायल करने के आरोपी बंदूकधारी के वकील ने आज कहा कि उसका मुक्कविल मानसिक उलझन की स्थिति में था।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: May 22, 2018 11:35 IST
person attacking in Texas High School was mentally...- India TV Hindi
person attacking in Texas High School was mentally unbalanced

सांता फे: टेक्सास हाई स्कूल में पिछले सप्ताह 10 लोगों की हत्या करने और 13 लोगों को घायल करने के आरोपी बंदूकधारी के वकील ने आज कहा कि उसका मुक्कविल मानसिक उलझन की स्थिति में था। इस बीच, स्कूलों ने छात्रों के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है। टेक्सास मेडिकल ब्रांच यूनिवर्सिटी ने बताया कि शुक्रवार को सांता फे हाई स्कूल में हुयी गोलीबारी में घायल कम से कम दो लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। (पुतिन के साथ अनौपचारिक बैठक के बाद स्वदेश लौटे पीएम मोदी )

इनमें स्कूल का पुलिस अधिकारी जॉन बार्नेस भी शामिल है जिनकी हालत गंभीर बनी हुयी है। स्कूल के एक छात्र दिमित्रियोस पैगुर्टिस पर हत्या और एक लोक सेवक पर हमला करने का आरोप है। उसने कथित तौर पर अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक और रिवाल्वर का इस्तेमाल किया।

पैगुर्टिस के वकील ने संवाददाताओं से आज कहा कि उनके मुक्कविल की मानसिक हालत ‘ ठीक नहीं ’ थी। गैल्वेस्टोन की दक्षिणपूर्व टेक्सास काउंटी के शेरिफ अटॉर्नी निकोलस पोहल ने कहा कि आरोपी को लेकर मानसिक स्वास्थ्य का कुछ मामला तो है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement