Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

अमेरिका में इमरान खान की 'इंटरनेशनल बेइज्जती', एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचा कोई अमेरिकी अधिकारी, मेट्रो से पहुंचे होटल

अंतरराष्ट्रीय मंच पर एकबार फिर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की बेइज़्ज़ती की तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल, इमरान खान तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 21, 2019 12:05 IST
अमेरिका में इमरान खान...- India TV Hindi
अमेरिका में इमरान खान की 'अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती'

वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मंच पर एकबार फिर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की बेइज़्ज़ती की तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल, इमरान खान तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। लेकिन, एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए अमेरिकी प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और पीएम इमरान खान को मेट्रो में बैठकर होटल जाना पड़ा।

फवाद रहमान नामक ब्लॉगर ने वीडियो के साथ ट्विट किया है कि अमेरिका में इमरान खान को रिसीव करने कोई अमेरिकी अधिकारी मौजूद नहीं था। बता दें कि कल व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से इमरान खान की मुलाकात होगी। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इमरान खान पर आतंकवाद को लेकर कड़ी कार्रवाई करने का दबाव डाला जा सकता है।

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान देश के मुखिया होने के बावजूद किसी चार्टर्ड विमान से नहीं बल्कि कतर एयरवेज की फ्लाइट से अमेरिका पहुंचे। इसका मुख्य कारण पाक का आर्थिक संकट बताया जा रहा है। पाक प्रधानमंत्री के तौर पर इससे पहले अक्टूबर 2015 में नवाज शरीफ ने अमेरिका की आधिकारिक यात्रा की थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement