Friday, March 29, 2024
Advertisement

डाटा लीक मामला: जुकरबर्ग का टिम कुक को करारा जवाब, सिर्फ अमीरों के इस्तेमाल के लिए नहीं फेसबुक

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में कहा कि, फेसबुक सिर्फ अमीरों के लिए नहीं बल्कि हर वर्ग के लोगों के लिए है। जुकरबर्ग ने यह बात फेसबुक के सलाना एफ 8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान कही थी।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: April 03, 2018 13:46 IST
mark zuckerberg- India TV Hindi
mark zuckerberg

सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में कहा कि, फेसबुक सिर्फ अमीरों के लिए नहीं बल्कि हर वर्ग के लोगों के लिए है। जुकरबर्ग ने यह बात फेसबुक के सलाना एफ 8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान कही थी। टेक क्रंच नामक एक प्रौद्योगिकी वेबसाइट ने जुकरबर्ग के हवाले से कहा कि, हम समाज के हर वर्ग को सेवा प्रदान करते हैं वह सिर्फ समाज के उच्च तबके के लिए नहीं होती। हम हर चीज का ध्यान रकते हैं जैसे फेससबुक लाइट को उन देशों के लिए बनाया गया है जहां इंटरनेट की स्पीड कम है। एक साल के अंदर यह 20 करोड़ लोगों तक पहुंच चुका है। (पाकिस्तान में ISIS ने ईसाई परिवार के 4 सदस्यों समेत 9 की हत्या की )

आपको बता दें कि एपल के सीईओ टिम कुक ने कुछ समय पहले जुकरबर्ग को कहा था कि, फेसबुक की डाटा कलेक्शन तकनीकें खराब हैं। इसमें यूजर्स से पर्सनल जानकारियां भी ली जाती है। और उन्हें जमकर एडवर्टाइजर्स को बेचा जाता है। कुक ने कहा, यदि इसी तरह से हम भी यूजर्स की जानकारियों को बेचेंगे तो हम भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन हम ऐसा कुछ नहीं करेंगे। गौरतलब है कि अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक डाटा लीक मामले में अपनी गलती मानी। अपनी गलती को मानते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि, सभी फेसबुक यूजर के डाटा को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी थी लेकिन हमारा डाटा लीक हो गया।

जुकरबर्ग ने कहा कि, सोशल मीडिया पर जो भी अपनी जानकारी शेयर करता है वह हमपर यकीन रखता है कि हम उनकी जानकारी को सुरक्षित रखेंगे। जुकरबर्ग ने कहा कि, लोगों के डाटा की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे में अगर हम यह नहीं कर पाए तो हमे आपके लिए काम करने का हक नहीं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement