Thursday, April 25, 2024
Advertisement

भारतीय अमेरिकी भौतिकविद ने दान किये 730000000 करोड़ रुपये

अमेरिका में भारतीय मूल के एक भौतिकविद मणि लाल भौमिक ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय को 73 करोड़ रुपये का दान किया

Bhasha Bhasha
Published on: June 30, 2016 14:22 IST
Mani Lal Bhaumik- India TV Hindi
Mani Lal Bhaumik

वाशिंगटन: अमेरिका में भारतीय मूल के एक भौतिकविद मणि लाल भौमिक ने प्रकृति के मूल नियमों की जानकारी को आगे बढ़ाने के प्रति समर्पित एक केंद्र स्थापित करने के लिए कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय को 1.1 करोड़ डॉलर यानी 73 करोड़ रुपये का दान किया है। यह इस विश्वविद्यालय के इतिहास में अब तक दान में दी गई सबसे बड़ी राशि है। यूसीएलए के चांसलर जीन ब्लॉक ने कहा, मैं मणि भौमिक के कल्याणकारी नेतृत्व के लिए और यूसीएलए में यकीन दिखाने के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं।

विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि मणि लाल भौमिक इंस्टीट्यूट फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स को सैद्धांतिक भौतिकी के अनुसंधान और बौद्धिक जांच के लिए विश्व का प्रमुख केंद्र बनना है। भौमिक इंस्टीट्यूट में यहां आने वाले कई विद्वानों की मेजबानी करेगा, अकादमिक समुदाय के लिए गोष्ठियां और सम्मेलन आयोजित करेगा और समुदाय को यूसीएलए के भौतिकविदों द्वारा की गई वैग्यानिक प्रगति के बारे में बताने के लिए एक सार्वजनिक संपर्क कार्यक्रम भी आयोजित करेगा।

झोंपड़ी में चटाई पर सोते थे

भौमिक ने बेहद गरीबी से एक प्रख्यात वैग्यानिक बनने तक का सफर तय किया है। उन्होंने लेजर तकनीक विकसित करने में एक अहम भूमिका निभाई, जिससे लेजिक आई सर्जरी का रास्ता खुल गया। पश्चिम बंगाल के एक सुदूर गांव में पैदा हुए भौमिक बचपन में छप्पर की छत वाली और मिट्टी से बनी झोंपड़ी में चटाई पर सोते थे। वहां वह अपने माता-पिता और छह भाई-बहनों के साथ रहते थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement