Friday, April 26, 2024
Advertisement

भारतीय अमेरिकी दंपत्ती ने यूस्टन में राहत कार्यों के लिए दान किए 2,50,000 डॉलर

एक भारतीय अमेरिकी दम्पति ने हार्वे तूफान से मची तबाही के बाद शुरू किए गए राहत कार्यो के लिए यूस्टन मेयर के कोष में दो लाख 50 हजार डॉलर की राशि यहां दान की।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: September 25, 2017 11:18 IST
demo pic- India TV Hindi
demo pic

यूस्टन: एक भारतीय अमेरिकी दम्पति ने हार्वे तूफान से मची तबाही के बाद शुरू किए गए राहत कार्यो के लिए यूस्टन मेयर के कोष में दो लाख 50 हजार डॉलर की राशि यहां दान की। ऊष्ण कटिबंधीय तूफान हार्वे ने अमेरिका के टेक्सास में इस माह के शुरू में भारी तबाही मचाई थी जिससे उबरने के लिए ये राहत कार्य शुरू किए गए हैं। यूस्टन निवासियों अमित भंडारी और उनकी पत्नी अर्पिता ब्रमभट्ट भंडारी ने कल यहां एक निजी समारोह में तूफान हार्वे के बाद किए जा रहे राहत कार्यों के लिए ग्रेटर यूस्टन कम्युनिटी फाउंडेशन की ओर से मेयर सिल्वेस्टर टर्नर को यह राशि दी। (ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध की नई सूची में उत्तर कोरिया सहित 8 देश शामिल)

भंडारी ऊर्जा एवं कृषि उत्पाद ट्रेडिंग कंपनी बॉयोर्जा ग्रुप के सीईओ हैं जिसके कार्यालय विभर में हैं। हार्वे तूफान के कारण हुई तबाही के बाद राहत एवं पुनर्वास प्रयासों में मदद के मकसद से भारतीय अमेरिकी समुदाय मिलकर कोष एकत्र कर रहा है। समुदाय के मुख्य सदस्य समारोह में एकत्र हुए और उन्होंने भंडारी दम्पति को धन्यवाद दिया। समुदाय ने और कोष एकत्र करने का संकल्प लिया। समुदाय गर्वनर एवं मेयर कोषों के लिए 10 लाख डॉलर एकत्र करने की ओर अग्रसर है। टर्नर ने दिल खोलकर मदद करने के लिए भारतीय अमेरिकी समुदाय को धन्यवाद दिया और कहा, भारतीय अमेरिकी समुदाय का योगदान तूफान हार्वे के बाद से ही शुरू नहीं हुआ। वे लंबे समय से इस शहर के लिए योगदान दे रहे हैं। भारतीय समुदाय इस शहर के लिए अहम हैं और यह यूस्टन को एक महान शहर बनाने में मदद करता आया है।

भंडारी ने कहा कि समुदाय के स्वयंसेवकों ने विभिन्न माध्यमों से 700 लोगों के बचाव कार्य में मदद की। उन्होंने कहा कि तूफान हार्वे के बाद राहत कार्यों से जुड़े विभिन्न परमार्थ संगठनों को समुदाय ने 15 लाख डॉलर की मदद दी है। यूस्टन में भारत के महावाणिज्यदूत डॉ अनुपम राय ने भी भारतीय अमेरिकी समुदाय के प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement