Saturday, April 20, 2024
Advertisement

रूस के साथ S-400 मिसाइलों के सौदे पर अमेरिका ने भारत को दी चेतावनी, कहा- डील के होंगे गंभीर परिणाम

ट्रंप प्रशासन ने साफ कहा है कि रूस से मिसाइल रक्षा प्रणाली ‘S-400’ खरीदने के भारत के फैसले का अमेरिका तथा भारत के बीच रक्षा संबंधों पर गंभीर असर पड़ेगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 31, 2019 11:26 IST
India's buying of S-400 from Russia will have serious implications on defence ties, says US | AP Fil- India TV Hindi
India's buying of S-400 from Russia will have serious implications on defence ties, says US | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका ने रूस के साथ S-400 मिसाइल सौदों पर भारत और तुर्की को चेतावनी दी है। ट्रंप प्रशासन ने साफ कहा है कि रूस से मिसाइल रक्षा प्रणाली ‘S-400’ खरीदने के भारत के फैसले का अमेरिका तथा भारत के बीच रक्षा संबंधों पर गंभीर असर पड़ेगा। ‘S-400’ सतह से हवा में मार करने में सक्षम रूस की अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली है। चीन ने रूस से इस प्रणाली की खरीद के लिए 2014 में सबसे पहले समझौता किया था। आपको बता दें कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने लगभग ऐसी ही चेतावनी तुर्की को भी दी है।

आपको बता दें कि भारत और रूस के बीच इस प्रणाली की खरीद के लिए पिछले साल अक्टूबर में 5 अरब डॉलर का समझौता हुआ था। यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच व्यापक चर्चा के बाद हुआ था। विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि रूस से S-400 हवाई रक्षा प्रणाली खरीदने का निर्णय अहम है। उन्होंने इस विचार से असहमति जताई कि ‘यह कोई बड़ी बात नहीं है।’ S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली सौदे का परिणाम अमेरिकी प्रतिबंधों के रूप में सामने आ सकता है। 

अमेरिकी कांग्रेस ने रूस से हथियारों की खरीद को रोकने के लिए काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट (CAATSA) कानून बनाया था, और इसी कानून के तहत अमेरिका प्रतिबंध लगा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि भारत S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने के फैसले पर आगे बढ़ता है तो उससे रक्षा संबंधों पर गंभीर असर पड़ेगा। अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशसन का स्पष्ट मानना है कि रूस की उन्नत प्रौद्योगिकी खरीदने से रूस को गलत संदेश जाएगा वह भी तब जब वह आक्रामक रुख अपनाए हुए है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement