Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

अमेरिकी सदन आपातकाल की घोषणा पर ट्रंप के वीटो को रद्द करने में नाकाम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा को रद्द करने के लिए मंगलवार को हुए मतदान में अमेरिकी सदन को सफलता नहीं मिली।

IANS Reported by: IANS
Published on: March 27, 2019 10:33 IST
अमेरिकी सदन आपातकाल की घोषणा पर ट्रंप के वीटो को रद्द करने में नाकाम- India TV Hindi
अमेरिकी सदन आपातकाल की घोषणा पर ट्रंप के वीटो को रद्द करने में नाकाम

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा को रद्द करने के लिए मंगलवार को हुए मतदान में अमेरिकी सदन को सफलता नहीं मिली। डेमोक्रेट्स मतदान में ट्रंप के वीटो को रद्द करने के लिए जरूरी दो-तिहाई बहुमत जुटाने में नाकाम रहे। ट्रंप के वीटो को रद्द करने के लिए हुए मतदान के पक्ष में 248 और विरोध में 181 वोट पड़े, और सदन इसके लिए जरूरी 288 वोट जुटाने में नाकाम रहा।

Related Stories

इस मतदान के साथ ही फिलहाल ट्रंप के राष्ट्रीय आपातकाल को रद्द करने का विधायी प्रयास खत्म हो गया है।

वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, अब अपनी सीमा दीवार को निर्माण के लिए ज्यादा पैसे लेने के लिए कांग्रेस की मंजूरी को दरकिनार करने का उनका प्रयास अदालत में जाएगा।

कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बेसेरा, जिन्होंने ट्रंप की घोषणा को रोकने के लिए एक कानूनी मामला दायर किया है, उन्होंने वोट के बाद कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप कांग्रेस की अनुमति के बिना दीवार के निर्माण के लिए करदाताओं के डॉलर्स नहीं ले सकते।"

उन्होंने कहा, "अदालत में हमारे साथ खड़े 20 राज्य ट्रंप के छलावे वाले आपातकाल को बीच में ही रोकने के लिए लंबी और कड़ी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement