Friday, March 29, 2024
Advertisement

अमेरिका में बिल्डिंग की छत पर गिरा हेलीकॉप्टर, लोगों को याद आया 9/11 का हमला

अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित मैनहैट्टन की एक गगनचुंबी इमारत की छत पर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 11, 2019 11:50 IST
A helicopter crash-landed on the roof of a 750-foot AXA Equitable building in Manhattan | AP- India TV Hindi
A helicopter crash-landed on the roof of a 750-foot AXA Equitable building in Manhattan | AP

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित मैनहैट्टन की एक गगनचुंबी इमारत की छत पर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना ने लोगों को 9/11 की उस आतंकी घटना की याद दिला दी जिसमें हजारों लोगों की जानें गई थीं। हालांकि इस घटना में ऐसा कुछ नहीं हुआ लेकिन पायलट को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में किसी प्रकार की खराबी आने के कारण उसकी क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी थी, लेकिन पायलट की जान नहीं बच सकी।

प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों ने बताया कि टाइम्स स्क्वेयर और ट्रंप टावर के पास हुए इस हादसे ने सोमवार को 750 फुट ऊंची AXA इक्वीटेबल इमारत को हिला कर रख दिया। दुर्घटना की वजह से इमारत में आग लग गई और कर्मचरियों को वहां से भागना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में केवल पायलट सवार था और किसी अन्य के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कोहरे और बरसात के बीच यह दुर्घटना सोमवार दोपहर करीब करीब दो बजे (1800 जीएमटी) मैनहट्टन के 787 सेवेंथ एवेन्यू में हुई।’

New York City Police and Fire Department vehicles

घटनास्थल पर मौजूद न्यूयॉर्क सिटी पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां | AP

दुर्घटना के बाद लगी आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हेलीकॉप्टर को किन कारणों के चलते इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। वहीं, हेलीकॉप्टर को बिल्डिंग की तरफ बेतरतीब ढंग से बढ़ता देख लोगों को कुछ समय के लिए 9/11 की आतंकी घटना याद आ गई और वहां दहशत फैल गई। बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग ने गगनचुंबी इमारत को हिलाकर कर रख दिया था, हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement