Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

हेडली ना तो शिकागो में है और ना ही अस्पताल में: वकील

मुंबई आतंकवादी हमले का मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली ना तो शिकागो में है और ना ही अस्पताल में। उसके वकील ने आज यह जानकारी देते हुए उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि जेल में कैदियों द्वारा पीटे जाने के बाद हेडली अमेरिकी शहर के एक अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 25, 2018 8:54 IST
Headley- India TV Hindi
Headley

वाशिंगटन: मुंबई आतंकवादी हमले का मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली ना तो शिकागो में है और ना ही अस्पताल में। उसके वकील ने आज यह जानकारी देते हुए उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि जेल में कैदियों द्वारा पीटे जाने के बाद हेडली अमेरिकी शहर के एक अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा है। 2008 में हुए हमलों के मुख्य आरोपी हेडली के वकील जॉन थीस ने कहा , ‘‘ हालांकि मैं यह खुलासा नहीं कर सकता कि वह कहां है लेकिन वह ना तो शिकागो में है और ना ही किसी अस्पताल में। ’’ (पाकिस्तान में आम चुनाव आज, 8 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान स्थगित )

मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि हेडली पर आठ जुलाई को शिकागो की जेल में दो कैदियों ने हमला कर दिया था और उसे तब से शहर के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। थीस ने कहा , ‘‘ मैं हेडली से नियमित रूप से बात कर रहा हूं। भारतीय मीडिया में आई खबरें निराधार हैं। ’’ खबरों में कहा गया कि हेडली को गंभीर चोटें आई और उसे नोर्थ एवन्स्टन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

अमेरिका की एक अदालत ने मुंबई पर आतंकवादी हमलों के लिए उसे 35 साल कारावास की सजा सुनाई है। इन हमलों में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे। 26/11 हमलों से पहले मुंबई समेत विभिन्न शहरों की रेकी करने वाले हेडली को 2009 में गिरफ्तार किया गया था। अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को मीडिया में आई खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement