Friday, April 26, 2024
Advertisement

G20: डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन के साथ प्रस्तावित बैठक रद्द की, बताया यह कारण

इस ट्वीट के जरिए ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच टकराव को ध्यान में रखते हुए इस बैठक को रद्द करना ही सही विकल्प होगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 30, 2018 9:13 IST
G20: Trump cancels Putin meeting over Ukraine | AP File- India TV Hindi
G20: Trump cancels Putin meeting over Ukraine | AP File

वॉशिंगटन: माना जा रहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच प्रस्तावित बैठक में विश्व शांति के लिए कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। हालांकि लोगों की ये उम्मीदें तब धाराशायी हो गईं जब ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति के साथ अपनी बैठक रद्द करने की घोषणा की। ट्रंप ने अपने इस फैसले की जानकारी ट्विटर के जरिए देते हुए रूस और यूक्रेन के बीच हालिया टकराव को इसकी वजह बताया।

इस ट्वीट के जरिए ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच टकराव को ध्यान में रखते हुए इस बैठक को रद्द करना ही सही विकल्प होगा। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘इस तथ्य को मद्देनजर रखते हुए कि रूस ने यूक्रेन के जहाजों और नाविकों को रिहा नहीं किाय है। मैंने फैसला किया है कि अर्जेटीना में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरी बैठक रद्द करना सभी पक्षों के लिए बेहतर होगा। इस स्थिति के सुलझने के बाद मैं उनके साथ एक अर्थपूर्ण बैठक को लेकर आशान्वित हूं।’


अर्जेटीना में जी20 सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा था कि वह शायद पुतिन से मिल सकते हैं। उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि यह पुतिन के साथ बैठक करने का सही समय है।’ ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उड़ान के दौरान ही यूक्रेन, रूस तनाव पर अंतिम रिपोर्ट मिल जाएगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement