Friday, March 29, 2024
Advertisement

अमेरिका के फ्लोरिडा में हमलावर ने बैंक में बरसाईं गोलियां, 5 लोगों की मौत

अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में एक बंदूकधारी ने कम से कम 5 लोगों को गोलियों से भून दिया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 24, 2019 8:58 IST
Florida Bank Shooting: Five people killed, shooter surrenders to SWAT team- India TV Hindi
Florida Bank Shooting: Five people killed, shooter surrenders to SWAT team | AP

मियामी: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में एक बंदूकधारी ने कम से कम 5 लोगों को गोलियों से भून दिया। रिपोर्ट्स के मुतबिक, फ्लोरिडा में सेब्रिंग स्थित एक बैंक में एक बंदूकधारी के हमले में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। हमले के बाद शख्स ने SWAT टीम के सामने सरेंडर भी कर दिया। बंदूकधारी ने इमारत में घुसकर लोगों पर गोलियां बरसाईं। बाद में जब सुरक्षाबल इमारत में घुसे तो उसने आत्मसमर्पण करने में ही भलाई समझी, हालांकि तब तक 5 लोगों की जान जा चुकी थी।

पुलिस प्रमुख कार्ल होगलुदं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कम से कम पांच लोगों की बेरहमी से हत्या की गई है।’ उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान सेब्रिंग निवासी 21 वर्षीय युवक जेफेन जेवेर के रूप में की गई है। अभी हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है और गोलीबारी की इस घटना की जांच जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक साल्ट लेक सिटी में स्थित स्टीवंस-हेनेगर कॉलेज का एक ऑनलाइन छात्र था। उसने इस कॉलेज में सितंबर 2018 में दाखिला लिया था और दिसंबर 2018 में पढ़ाई छोड़ दी थी।

वहीं, इस घटना में मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। FBI की एक मोबाइल कमांड यूनिट ने बुधवार से मामले की जांच में लगी हुई है। आपदा नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार अमेरिका में गोलीबारी और हिंसा की घटनाओं में तेजी आई है। इस प्रकार की घटनाओं में 2017 में करीब 40,000 लोगों की मौत हुई है। आपको बता दें कि अमेरिका में लंबे समय से बंदूकों की रोकथाम के लिए चर्चा चल रही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement