Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

अमेरिका: और इसलिए लापता भारतीय बच्ची के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेरीन के मामले ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी ध्यान खींचा था और उन्होंने ट्वीट किया था कि हम लापता बच्ची को लेकर बहुत चिंतित हैं और अमेरिका में भारतीय दूतावास इस पर ध्यान दे रहा है और वे मुझे जानकारी भी दे रहे हैं।...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 24, 2017 14:40 IST
Sherin Mathews and Wesley Mathews | AP Photo- India TV Hindi
Sherin Mathews and Wesley Mathews | AP Photo

ह्यूस्टन: अमेरिका में एक सड़क के नीचे एक सुरंग से एक बच्चे का शव मिलने के एक दिन बाद 3 वर्षीय भारतीय बच्ची शेरीन मैथ्यूज के पिता वेस्ले मैथ्यूज को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर बच्ची को चोट पहुंचाने के प्रथम डिग्री अपराध के तहत आरोप लगाए गए हैं। शव मैथ्यूज के घर से एक किलोमीटर से भी कम की दूरी पर मिला है। टेक्सस पुलिस ने बताया कि शेरीन को बिहार के एक अनाथालय से 2 साल पहले गोद लेने वाले 37 वर्षीय मैथ्यूज ने बच्ची के लापता होने के बारे में पहले जो घटनाक्रम बताया था, उसे उसने बदल दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

दूध न पीने के लिए किया था घर के बाहर

पुलिस ने विस्तृत जानकारी नहीं देते हुए बताया कि केरल के रहने वाले मैथ्यूज ने एक छोटे बच्चे का शव मिलने के बाद जांचकर्ताओं को शेरीन के लापता होने संबंधी घटनाक्रम के बारे में अलग बयान दिया। मैथ्यूज ने पहले दावा किया था कि शेरीन उस समय लापता हो गई थी जब उसने दूध पूरा नहीं पीने पर उसे डांटा था और सजा के तौर पर उसे 7 अक्तूबर को देर रात करीब 3 बजे घर से कथित रूप से बाहर निकाल दिया था। 3 वर्षीय शेरीन शारीरिक विकास संबंधी समस्या से ग्रसित है और उसे बात करने में दिक्कत होती है। उसे घर से बाहर निकाले जाने के बाद अंतिम बार 7 अक्टूबर को टेक्सस के रिचर्डसन शहर में उसके घर के पीछे वाले हिस्से में देखा गया था।

Sherin Mathews  | AP Photo

Sherin Mathews | AP Photo

शेरिन की याद में। (AP फोटो)

हो सकती है 99 साल तक की जेल
रिचर्डसन पुलिस सार्जेन्ट केविन पेरलिच ने बताया कि मैथ्यूज के खिलाफ बच्ची को चोट पहुंचाने के प्रथम डिग्री अपराध के तहत आरोप लगाए हैं। इसके तहत दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास या 5 से 99 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। पुलिस ने घोषणा की थी कि उन्हें एक सुरंग से एक छोटे बच्चे का शव मिला है। पुलिस ने आशंका जताई थी कि यह शव संभवत: शेरीन का है, लेकिन उन्होंने शव की पहचान की पुष्टि नहीं की थी। उन्होंने बताया कि वेस्ले और उसका अटॉर्नी स्वयं रिचर्डसन पुलिस थाने पहुंचे और उन्होंने जांचकर्ताओं से बात करने का अनुरोध किया। उन्होंने बच्ची के लापता होने के बारे में उसके मूल बयान से अलग बयान दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘मैथ्यूज इस समय रिचर्डसन सिटी कारावास में है और उसके लिए जमानत की राशि 10 लाख डॉलर तय की गई है।’

सरकार के संरक्षण में है बड़ी बेटी
जांचकर्ता मेडिकल एग्जामिनर्स ऑफिस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि इस बात की पुष्टि की जा सके कि यह शव शेरीन का है या नहीं। चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेज ने वेस्ले मैथ्यूज की गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद उसकी 4 वर्षीय जैविक पुत्री को अपने संरक्षण में ले लिया था। पुलिस ने पहले कहा था कि बच्ची की मां सिनी मैथ्यूज के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं। वह घटना के समय घर में थी लेकिन कथित रूप से वह सो रही थी और उसे यह जानकारी नहीं थी कि उसका पति क्या कर रहा है। लापता बच्ची शेरीन की बड़ी बहन कम से कम 3 और सप्ताह फोस्टर केयर में रहेगी।

In memory of Sherin | AP Photo

In memory of Sherin | AP Photo

शेरिन की याद में जुटे लोग। (AP Photo)

घटना ने खींचा था विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का ध्यान
डलास काउंटी के एक जज ने शेरीन की बहन के संरक्षण के मामले की सुनवाई 13 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी ताकि उसके पिता तब तक किसी वकील की सेवाएं ले सकें। शेरीन के मामले ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी ध्यान खींचा। सुषमा ने 19 अक्टूबर को ट्वीट किया था, ‘हम लापता बच्ची को लेकर बहुत चिंतित हैं। अमेरिका में भारतीय दूतावास इस पर ध्यान दे रहा है और वे मुझे जानकारी भी दे रहे हैं।’ ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्यदूत अनुपम रे ने ट्वीट किया था, ‘हम शेरीन मैथ्यूज के मामले पर निकटता से नजर रख रहे हैं। हम समुदाय एवं प्राधिकारियों के संपर्क में हैं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement