Friday, April 26, 2024
Advertisement

कुर्द लड़ाकों पर हमला किया तो तुर्की को आर्थिक तौर पर बर्बाद कर देंगे: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सीरिया से अमेरिकी लड़ाकों की वापसी का फैसला लिया था।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 14, 2019 10:22 IST
Donald Trump warns Turkey faces 'economic devastation' if Kurds attacked | AP File- India TV Hindi
Donald Trump warns Turkey faces 'economic devastation' if Kurds attacked | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सीरिया से अमेरिकी लड़ाकों की वापसी का फैसला लिया था। उनके इस फैसले के बाद माना जा रहा था कि इलाके में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे कुर्द लड़ाकों के खिलाफ तुर्की बाद में कड़ा रुख अपना सकता है। हालांकि ट्रंप ने ऐसी कोई भी संभावना होने पर तुर्की को आर्थिक तौर पर बर्बाद करने की चेतावनी दी है। वहीं, उन्होंने कुर्द लड़ाकों से भी अपील की है कि वे तुर्की को उकसाने वाला कोई काम न करें।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने रविवार को तुर्की को चेतावनी दी कि यदि वह सीरिया से अमेरिकी बलों की वापसी के मद्देनजर कुर्द लड़ाकों पर हमला करता है तो उसे आर्थिक तबाही का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कुर्द लड़ाकों से भी अंकारा को ना उकसाने की अपील की। ट्रंप ने सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा दिसंबर में की थी। तुर्की ने अमेरिका समर्थित कुर्द लड़ाकों की सुरक्षा की शर्त पर बलों की वापसी संबंधी ट्रम्प की योजना पर नाराजगी जताई थी। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘कुर्द बलों पर हमला करने पर तुर्की को आर्थिक रूप से तबाह कर देंगे।’

उन्होंने लिखा, ‘इसी तरह, हम यह भी नहीं चाहते कि कुर्द अंकारा को उकसाएं।’ सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिका नीत अभियान का जमीनी स्तर पर कुर्द बहुल सीरियन डेमोक्रेटिक बल (SDF) नेतृत्व करता है। आपको बता दें कि ट्रंप के सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने पर दुनिया के कई देशों ने आश्चर्य जताया था और कहा था कि यह इलाके से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का सही समय नहीं है। हालांकि ट्रंप ने आश्वासन दिया है कि यदि आईएस फिर से सिर उठाता है तो अमेरिकी सैनिक एक बार फिर उसे कुचल देंगे। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement