Friday, March 29, 2024
Advertisement

जॉन बोल्टन ने कुछ ऐसी गंभीर गलतियां की थीं जिन्होंने मुझे निराश किया: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉन बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटाने के अपने फैसले का बचाव किया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 12, 2019 10:50 IST
Trump says Bolton a 'disaster' on North Korea, 'out of line' on Venezuela | AP File- India TV Hindi
Trump says Bolton a 'disaster' on North Korea, 'out of line' on Venezuela | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉन बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटाने के अपने फैसले का बचाव किया है। ट्रंप ने कहा है कि बतौर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोल्टन ने कुछ ‘गंभीर गलतियां’ की थीं और उनके कार्य प्रशासन के अनुरूप नहीं थे। ट्रंप ने कहा, ‘जब उन्होंने (बोल्टन) किम जोंग उन के लिए लीबियाई मॉडल की बात की तो वह अच्छा बयान नहीं था। आप जरा देखिए कि गद्दाफी के साथ क्या हुआ। तो उस हिसाब से देखा जाए तो यह अच्छा बयान नहीं था और इसने हमें निराश किया।’

‘मुझे लगा कि वह लाइन के बाहर जा रहे हैं’

बोल्टन को अचानक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटाने के एक दिन बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘जॉन के साथ मैंने काफी काम किया। उन्होंने कुछ बहुत बड़ी गलतियां कीं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह वेनेजुवेला को लेकर बोल्टन के रुख से भी सहमत नहीं थे। ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगा कि वह लाइन से बाहर जा रहे हैं और मैं सोचता हूं कि मैं सही साबित हुआ। लेकिन हम वेनेजुवेला पर बेहद करीब से नजर रख रहे हैं।’

‘वह इतने सख्त हैं कि हमें इराक भेज देते’
ट्रंप ने बोल्टन के सख्त मिजाज के बारे में बात करते हुए कहा, ‘आप जानते हैं कि जॉन को एक सख्त व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है। वह इतने सख्त हैं कि हमें इराक भेज देते। लेकिन वह वास्तव में ऐसे शख्स हैं जिनके साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध थे। लेकिन उनके विचार प्रशासन के अन्य लोगों से मेल नहीं खाते थे।’ राष्ट्रपति के अनुसार बोल्टन प्रशासन के अनुरूप काम नहीं करते थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement