Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार प्रमुख रहे मैनफोर्ट को 47 महीने की सजा

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के अभियान के प्रमुख रहे पॉल मैनफोर्ट को गुरुवार को अदालत ने कैद की सजा सुनाई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 08, 2019 12:18 IST
Donald Trump’s ex-campaign chief Paul Manafort sentenced to 47 months | AP File- India TV Hindi
Donald Trump’s ex-campaign chief Paul Manafort sentenced to 47 months | AP File

अलेक्जेंड्रिया: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के अभियान के प्रमुख रहे पॉल मैनफोर्ट को गुरुवार को अदालत ने कैद की सजा सुनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैनफोर्ट को यह सजा टैक्स अपराधों और बैंक धोखाधड़ी मामले में मिली है। अदालत के इस फैसले के बाद अब मैनफोर्ट को 47 महीने कैद में बिताने होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी विशेषज्ञों का मानना है कि मैनफोर्ट को इससे भी कड़ी सजा सुनाई जा सकती थी।

आपको बता दें कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रुस के हस्तक्षेप मामले में विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की जांच में राष्ट्रपति के एक सहयोगी को दी गई सबसे कठोर सजा है। हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि 69 वर्षीय राजनीतिक सलाहकार मैनफोर्ट को बहुत ज्यादा सजा सुनाई जाएगी। कड़ी सजा के लिए मुलर के आह्वान पर फटकार लगाते हुए जज ने 19 से 24 साल की जेल की सजा के लिए आधिकारिक दिशानिर्देशों को ‘अत्यधिक’ बताया।

हालांकि मैनफोर्ट की मुश्किलें अभी और भी बढ़ सकती हैं क्योंकि उनके ऊपर अगले सप्ताह एक और मामले में सुनवाई की जाएगी जिसमें उन्हें अधिकतम 10 वर्ष की सजा हो सकती है। इस मामले में जज की अभियोजन पक्ष के प्रति सहानुभूति भी स्पष्ट है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement