Thursday, April 25, 2024
Advertisement

भारतीय मूल के पुलिसवाले की मौत पर 'टूटा' ट्रंप का दिल, कहा- अमेरिका के हीरो थे रोनिल सिंह

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को भारतीय मूल के पुलिसकर्मी रोनिल ‘रॉन’ सिंह की जमकर तारीफ की।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 09, 2019 11:54 IST
Donald Trump calls Indian-origin police officer Ronil Singh a 'national hero' | AP File- India TV Hindi
Donald Trump calls Indian-origin police officer Ronil Singh a 'national hero' | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को भारतीय मूल के पुलिसकर्मी रोनिल ‘रॉन’ सिंह की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने सिंह को ‘राष्ट्रीय हीरो’ बताया, जिनकी हाल ही में कैलिफोर्निया में हत्या कर दी गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका का दिल उस दिन टूट गया था जब ‘अवैध विदेशी’ ने उस युवा अधिकारी की ‘नृशंस हत्या’ की थी। 26 दिसंबर को एक ट्रैफिक स्टॉप के दौरान न्यूमैन पुलिस विभाग के 33 वर्षीय कॉर्पोरल सिंह की एक अवैध शरणारर्थी ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने बीते गुरुवार को सिंह के परिवार के सदस्यों और सहकर्मियों के साथ बात की थी। रोनिल सिंह जुलाई 2011 में पुलिस बल में शामिल हुए थे। ट्रंप ने कहा, ‘क्रिसमस के एक दिन बाद अमेरिका का दिल उस वक्त टूट गया, जब कैलिफोर्निया में एक युवा पुलिस अधिकारी की एक अवैध विदेशी ने बर्बरता से हत्या कर दी थी, जो सीमा पार कर यहां आया था। एक अमेरिकी हीरो की जान एक ऐसे व्यक्ति ने ले ली जिसे हमारे देश में होने का कोई अधिकार ही नहीं था।’

कैलिफोर्निया की पुलिस ने मेक्सिको के गुस्तावो पेरेज अरियागा नामक 33 वर्षीय अवैध शरणार्थी को सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। ओवल कार्यालय से राष्ट्र को किए अपने पहले संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेक्सिको सीमा के साथ दीवार बनाने का मुद्दा उठाया। आपको बता दें कि सीमा पर दीवार के मुद्दे को लेकर अमेरिका में इस समय काफी खींचतान चल रही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement