Friday, April 26, 2024
Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, जन्मजात नागरिकता को खत्म करने पर गंभीरता से हो रहा है विचार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिका की जन्मजात नागरिकता की व्यवस्था पर बड़ी बात कही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 22, 2019 10:18 IST
Donald Trump again says he is 'very seriously' looking to end birthright citizenship | AP File- India TV Hindi
Donald Trump again says he is 'very seriously' looking to end birthright citizenship | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिका की जन्मजात नागरिकता की व्यवस्था पर बड़ी बात कही है। ट्रंप ने कहा है कि वह अमेरिका में जन्मे उन बच्चों की दी जाने वाली जन्मजात नागरिकता खत्म करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जन्मजात नागरिकता पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा,‘हम जन्मजात नागरिकता पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। स्पष्ट कहूं तो यह बकवास है।’ 

ट्रंप ने कहा, ‘जन्मजात नागरिकता यह है कि हमारी जमीन में आपका बच्चा हुआ है, आप सीमा पार से आते हैं, बच्चे को जन्म देते हैं, बधाई हो, बच्चा अब अमेरिकी नागरिक है। हम इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।’ आपको बता दें कि कई मामलों में ऐसा हुआ है जब अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए माता-पिता ने इस तरह का तरीका अपनाया हो। गौरतलब है कि ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह जन्मजात नागरिकता को समाप्त करेंगे।

आपको बता दें कि ट्रंप प्रवासियों के मुद्दे पर हमेशा से आक्रामक रहे हैं। अमेरिका में अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए वह बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं। इस मामले में उनकी गंभीरता का अंदाजा इसी बात को लेकर लगाया जा सकता है कि अपनी योजना को अमली जामा पहनाने के लिए उन्होंने तमाम विरोध के बावजूद मेक्सिको की सीमा पर दीवर का निर्माण शुरू करवा दिया। ट्रंप का मानना है कि ऐसा करके वह मेक्सिको की तरफ से अमेरिका में घुसने वाले अवैध प्रवासियों पर लगाम लगा लेंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement