Thursday, April 18, 2024
Advertisement

कंजर्वेटिव पार्टी के मारियो अब्डो बेनिटेज 46.49 फीसदी वोट के साथ पराग्वे के नए राष्ट्रपति निर्वाचित

देश के दिवंगत तानाशाह के सहयोगी के बेटे और अमेरिका में शिक्षा-दीक्षा ग्रहण करने वाले बेनिटेज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एफ्रेन एलेग्रे को करारी शिकस्त दी...

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: April 23, 2018 9:33 IST
mario abdo benitez- India TV Hindi
mario abdo benitez

एसनशिओन: पराग्वे में कल हुए राष्ट्रपति चुनाव में कोलोराडो कंजर्वेटिव के प्रतिनिधि मारियो अब्डो बेनिटेज ने जीत दर्ज की है और वह लैटिन अमेरिका के सबसे गरीब देशों में एक राष्ट्र के सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं।

देश के दिवंगत तानाशाह के सहयोगी के बेटे और अमेरिका में शिक्षा-दीक्षा ग्रहण करने वाले बेनिटेज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एफ्रेन एलेग्रे को करारी शिकस्त दी।

देश के निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जारी नतीजों के मुताबिक, 98.11 फीसदी मतगणना होने के बाद बेनिटेज को जहां 46.49 प्रतिशत मत हासिल हुये वहीं एलेग्रे को 42.72 प्रतिशत मत मिले।

96 प्रतिशत मतों की गिनती के बाद बेनिटेज को विजेता घोषित करते हुए चुनाव प्रमुख जैमी बेस्टार्ड ने कहा, ‘‘मारियो अब्डो बेनिटेज इस देश के राष्ट्रपति होंगे।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement