Friday, March 29, 2024
Advertisement

क्रिस्टोफर रे ने ली FBI निदेशक के तौर पर शपथ

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स ने आज क्रिस्टोफर रे को FBI के नए निदेशक के तौर पर शपथ दिलाई।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: August 03, 2017 9:52 IST
Christopher Wray confirmed as FBI director- India TV Hindi
Christopher Wray confirmed as FBI director

वाशिंगटन: अमेरिकी अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स ने आज क्रिस्टोफर रे को FBI के नए निदेशक के तौर पर शपथ दिलाई। उन्होंने रे के जोश और चरित्र की मजबूती की सराहना की। रे आपराधिक प्रभाग में अमेरिका के पूर्व सहायक अटॉर्नी रहे हैं। उन्होंने जेम्स कोमी की जगह ली है। (चीन का दावा, डोकलाम इलाके से भारत ने हटाए अपने सैनिक)

पिछले साल के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए ट्रंप के अभियान और रूस की कथित मिलीभगत की जांच के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोमी को इस पद से हटा दिया था। 50 वर्षीय रे को सीनेट ने 92 के मुकाबले 5 मतों के अंतर से भारी जीत दिलाई। रे ने निदेशक के रूप में अपनी सेवाओं को जीवनभर का सम्मान करार दिया।

उन्होंने कहा, निदेशक के रूप में सेवाएं देना जीवनभर का सम्मान है। मुझे बहुत समय पहले एफबीआई के बारे में पता चला था। मैं एक अभियोजक से लेकर सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में बिताए समय तक इसकी सराहना करता आया हूं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement