Thursday, March 28, 2024
Advertisement

अमेरिका: जानें, मारे गए भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी के परिवार से क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया में मारे गए भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी रोनिल 'रोन' सिंह के परिजनों से गुरुवार को बात की।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 04, 2019 9:54 IST
California police shooting: President Donald Trump talks to the family of Ronil Singh | AP- India TV Hindi
California police shooting: President Donald Trump talks to the family of Ronil Singh | AP

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया में मारे गए भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी रोनिल 'रोन' सिंह के परिजनों से गुरुवार को बात की। इसके अलावा ट्रंप ने साथी पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की। रोलिल सिंह की हत्या कथित रूप से अवैध अप्रवासी ने गोली मार कर की थी। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस के हवाले से आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूमेन पुलिस विभाग में अधिकारी रोनिल सिंह (33) 26 दिसंबर को अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, उसी दिन स्थानीय समयानुसार देर रात एक बजे उनको गोली मारी गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैन्डर्स ने कहा, ‘आज दोपहर, राष्ट्रपति ट्रंप ने पुलिस अधिकारी रोनिल 'रोन' सिंह के परिवार और न्यूमेन विभाग में उनके साथी पुलिसकर्मियों से बात की।’ सिंह जुलाई 2011 में पुलिस विभाग में शामिल हुए थे। सैन्डर्स ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने देश के नागरिकों के लिये अधिकारी की सेवाओं की प्रशंसा की है। उन्होंने संवेदनाएं जताते हुए मामले की तेजी से जांच करने और संदिग्ध को तुरंत हिरासत में लेने का निर्देश दिया।’

https://twitter.com/MissConnieTran/status/1078750334548205568
उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति ने सिंह की पत्नी अनामिका 'मिका' चांद सिंह, न्यूमेन कैलिफोर्निया पुलिस प्रमुख रैंडी रिचर्डसन और स्टेनिस्लॉस काउंटी, कैलिफोर्निया के शैरिफ एडम क्रिश्चिनसन से फोन पर बात की।’ कैलिफोर्निया पुलिस ने इस मामले में मेक्सिको से आए एक अवैध आप्रवासी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान 33 वर्षीय गुस्ताव पेरेज एरिएगा के रूप में हुई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement