Saturday, April 27, 2024
Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा क्यूबा के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंचे

बराक ओबामा बीते 88 वर्षों में क्यूबा की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं। शीत युद्ध के दौर से दशकों से चली आ रही शत्रुता को समाप्त करने वाली अपनी इस ऐतिहासिक यात्रा के तहत ओबामा हवाना पहुंच पहुंचे हैं।

Bhasha Bhasha
Updated on: March 21, 2016 9:22 IST
obama in cuba- India TV Hindi
obama in cuba

क्यूबा, हवाना: बराक ओबामा बीते 88 वर्षों में क्यूबा की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं। शीत युद्ध के दौर से दशकों से चली आ रही शत्रुता को समाप्त करने वाली अपनी इस ऐतिहासिक यात्रा के तहत ओबामा हवाना पहुंच पहुंचे हैं। ओबामा ने कल यहां उतरने पर क्यूबाई भाषा में ट्वीट करते हुए कहा, क्यूबावासियों क्या चल रहा है?

उन्होंने लिखा, बिल्कुल अभी यहां उतरा, क्यूबाई जनता से सीधे तौर पर मिलने और उनकी बातें सुनने का इंतजार है। कुछ ही क्षण बाद, ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा और दो बेटियों साशा और मालिया के साथ मुस्कुराते हुए एयर फोर्स वन से बाहर आए। उन्होंने दोपहर के समय हो रही बारिश से बचने के लिए छाते पकड़े हुए थे।

क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिगुएज ने ओबामा का स्वागत किया। इसके बाद ओबामा अपनी शानदार लिमोजीन कार द बीस्ट में सवार हो गए। फिदेल कास्त्रो के गुरिल्लाओं ने वर्ष 1959 में अमेरिका के समर्थन वाली फुलगेंसियो बतिस्ता की सरकार का तख्तापलट कर दिया था। उसके बाद राष्ट्रपति पद पर रहते हुए क्यूबा जाने वाले ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। इसके अलावा वह वर्ष 1928 में क्यूबा गए राष्ट्रपति केल्विन कूलिज के बाद वहां जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement