Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

अमेरिका के प्रतिबंधों पर बुरी तरह बौखलाया रूस, कहा- तुम आग से खेल रहे हो

अमेरिका ने गुरुवार को अपने प्रतिबंध के दायरे का विस्तार रूस से चीन तक पहुंचा दिया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 21, 2018 16:54 IST
Russia says United States is playing with fire by imposing new sanctions on it | AP- India TV Hindi
Russia says United States is playing with fire by imposing new sanctions on it | AP

मॉस्को: अमेरिका और रूस के बीच संबंध बद से बदतर ही होते जा रहे हैं। अब अमेरिका की ओर से रूस के खिलाफ लगाए गए नए प्रतिबंधों को ‘वैश्विक स्थिरता’ की अनदेखी करार देते हुए रूस ने वॉशिंगटन को चेतावनी दी है कि वह ‘आग से खेल रहा है’। रूस के विदेश उपमंत्री सर्गेई रयाबकोव ने बयान जारी कर कहा, ‘उनके लिए यह याद रखना बेहतर होगा कि वैश्विक स्थिरता जैसी भी कोई परिकल्पना है जिसे वह रूसी और अमेरिकी रिश्तों में तनाव लाकर लगातार बिना सोचे-समझे नजरंदाज कर रहे हैं।’

रयाबकोव ने कहा, ‘आग से खेलना मुर्खतापूर्ण है, यह खतरनाक हो सकता है। हम चाहेंगे कि वॉशिंगटन की प्रतिबंध मशीन का संचालन करने वाला कम से कम थोड़ा बहुत ही सही खुद को हमारे इतिहास से परिचित कर ले क्योंकि इससे उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है।’ अमेरिका ने गुरुवार को अपने प्रतिबंध के दायरे का विस्तार रूस से चीन तक पहुंचा दिया और चीन के एक सैन्य संगठन के खिलाफ रूसी युद्धक विमान और प्रक्षेपास्त्र खरीदने पर दंडात्मक कार्रवाई का ऐलान किया। 

इतना ही नहीं अमेरिकी विदेश विभाग ने यह भी कहा कि वह रूसी खुफिया एजेंसियों और सैन्य क्षेत्र से संपर्क रखने वाले 33 लोगों को प्रतिबंध की कालीसूची में डाल रहा है। इनमें से सभी रक्षा क्षेत्र से जुड़ी फर्म, जीआरयू सैन्य खुफिया एजेंसी और सेंटपीटर्सबर्ग स्थित इंटरनेट रिसर्च एजेंसी दुष्प्रचार समूह से जुड़े लोग हैं जो पहले से अमेरिका की प्रतिबंध सूची में थे और उनमें से 28 लोगों रॉबर्ट मूलर द्वारा दोषी ठहराया जा चुका है। मूलर अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच कर रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement