Saturday, April 20, 2024
Advertisement

नहीं कहा कि भारत सुरक्षित परयटन स्थलों की सूची से हटा: रूस

पणजी: रूसी सूचना केंद्र ने रविवार को मीडिया की इन रिपोर्टों को खारिज किया जिनमें दावा किया गया है कि भारत और गोवा को रूसी नागरिकों के लिए यात्रा के लिहाज से सुरक्षित गंतव्य स्थलों

Bhasha Bhasha
Updated on: November 30, 2015 9:59 IST
'नहीं कहा कि भारत...- India TV Hindi
'नहीं कहा कि भारत सुरक्षित परयटन स्थलों की सूची से हटा'

पणजी: रूसी सूचना केंद्र ने रविवार को मीडिया की इन रिपोर्टों को खारिज किया जिनमें दावा किया गया है कि भारत और गोवा को रूसी नागरिकों के लिए यात्रा के लिहाज से सुरक्षित गंतव्य स्थलों की सूची से हटा दिया गया है। केंद्र ने कहा है कि उसके पूर्व के बयान को ‘गलत’ तरीके से पेश किया गया।

रविवार शाम एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए रूसी सूचना केंद्र की प्रमुख एकातेरिना बेलियकोवा ने कहा कि रूसी फेडरेशन की संसद के प्रथम उपाध्यक्ष इवान मेलनिकोव ने रूसी नागरिकों के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थलों की उपलब्धता में सुधार के प्रस्ताव के लिए एक गोलमेज बैठक की पेशकश की थी। इन स्थलों में क्यूबा, दक्षिणी वियतनाम और दक्षिणी चीन जैसे देश शामिल थे।

उन्होंने कहा, ‘हमारे बयान में भारत को यात्रा के लिहाज से सुरक्षित देशों की सूची से हटाने या असुरक्षित देशों की सूची में भारत को शामिल करने के संबंध में कोई सूचना नहीं थी जैसा कि भारतीय मीडिया में आयी कई रिपोटरे और सुखिर्यों में प्रकाशित किया गया है।

उन्होंने बताया, ‘भारत और गोवा के नाम, हो सकता है कि चर्चा के समय अक्सर नहीं लिए जाते हों लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि गोवा या भारत को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement