Friday, March 29, 2024
Advertisement

फ्रांस में दूसरे दिन भी रेलवे कर्मचारी हड़ताल पर, यात्री परेशान

फ्रांस में रेलवे कर्मचारियों की हड़ताल के दूसरे दिन आज लाखों यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे कर्मचारियों की यह हड़ताल राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के लिए कड़ी परीक्षा की घड़ी है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: April 04, 2018 17:51 IST
Railway staff strike on second day in France- India TV Hindi
Railway staff strike on second day in France

पेरिस: फ्रांस में रेलवे कर्मचारियों की हड़ताल के दूसरे दिन आज लाखों यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे कर्मचारियों की यह हड़ताल राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के लिए कड़ी परीक्षा की घड़ी है। देश की सात हाई स्पीड ट्रेनों में से सिर्फ एक संचालित हो रही है, जबकि क्षेत्रीय ट्रेनों की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है। (उत्पादों पर शुल्क लगाने के चलते अमेरिका के खिलाफ चीन उठाएगा बड़ा कदम )

कर्मचारियों का कहना है कि कर्ज में डूबे एसएनसीएफ में आमूल- चूल परिवर्तन पर यदि मैक्रों अपना रूख नहीं बदलते हैं तो हड़ताल जारी रहेगी। गौरतलब है कि मैक्रों की योजना सरकारी रेल ऑपरेटर एसएनसीएफ को सूचीबद्ध कंपनी में बदलने की है।

सरकार का कहना है कि इसकी100 प्रतिशत हिस्सेदारी उसके पास ही रहेगी। कर्मचारियों का कहना है कि एक रेलवे के निजीकरण की दिशा में सरकार का पहला कदम है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement