Thursday, March 28, 2024
Advertisement

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फीफा विश्व कप को हर पहलू से सफल करार दिया

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस को फुटबाल विश्व कप के आयोजन पर ‘गर्व’ होना चाहिए। उन्होंने फाइनल के बाद इस टूर्नामेंट को हर पहलू से सफल करार दिया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 16, 2018 10:18 IST
 President Vladimir Putin called the FIFA World Cup a...- India TV Hindi
 President Vladimir Putin called the FIFA World Cup a success with every aspect

मास्को: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस को फुटबाल विश्व कप के आयोजन पर ‘गर्व’ होना चाहिए। उन्होंने फाइनल के बाद इस टूर्नामेंट को हर पहलू से सफल करार दिया। कल फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ फ्रांस की जीत के बाद पुतिन ने वीडियो प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘हमने इस टूर्नामेंट का जिस तरह आयोजन किया उस पर हमें निश्चित तौर पर गर्व होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रत्येक पहलू से इस भव्य प्रतियोगिता को सफल बनाया।’’ (उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से दहशत )

टूर्नामेंट के लिए रूस आए विदेशी प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए पुतिन ने कहा, ‘‘हमने अपने समर्थकों के लिए यह किया, रूस के उन लोगों के लिए जिनमें खेल को लेकर जुनून है और उन सभी लोगों के लिए जो दुनिया भर में खेल को पसंद करते हैं।’’ एक महीने पहले टूर्नामेंट की शुरुआत के दौरान लोगों के मन में चिंता थी क्योंकि फ्रांस में यूरो 2016 टूर्नामेंट के दौरान रूस और इंग्लैंड के समर्थकों के बीच हिंसा हुई थी। पुतिन ने कहा, ‘‘लोगों ने यह कहकर हमें डराने की कोशिश की कि इंग्लैंड के लोग आएंगे और हुड़दंग मचाएंगे लेकिन सभी ने बेहतरीन बर्ताव किया।’’

मास्को और पश्चिमी देशों के बीच उच्च राजनीतिक तनाव के बावजूद विश्व फुटबाल अधिकारियों और बहुचर्चित चेहरों के अलावा विश्व नेताओं ने रूस के टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना की। फाइनल मैच देखने के लिए पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों और क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्रेबर कितारोविच मौजूद थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement