Friday, March 29, 2024
Advertisement

केरल बाढ़ पर पोप फ्रांसिस की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील

वेटिकन स्क्वायर में एकत्रित लोगों से आपदा में मारे गए लोगों व प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 19, 2018 21:51 IST
पोप फ्रांसिस।- India TV Hindi
पोप फ्रांसिस।

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने रविवार को दक्षिण भारतीय राज्य केरल में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मदद व एकजुटता दिखाने का आह्वान किया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, पोप ने सेंट पीटर्स स्क्वायर की रविवार की साप्ताहिक प्रार्थना के दौरान कहा कि हाल के दिनों में भारी बारिश से केरल के लोग प्रभावित हुए हैं। बारिश की वजह से केरल में बाढ़, भूस्खलन व भारी जनहानि हुई है।

उन्होंने कहा कि कैथोलिक चर्च केरल के लोगों की मदद के लिए काम कर रहा है। उन्होंने वेटिकन स्क्वायर में एकत्रित लोगों से आपदा में मारे गए लोगों व प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया। पोप फ्रांसिस ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भारत के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने व बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद देने का आग्रह किया। राज्य में हाल के दिनों में मूसलाधार बारिश की वजह से करीब 190 लोगों की मौत हो गई और 800,000 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है और आपातकालीन सुविधा दी गई है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement