Friday, April 26, 2024
Advertisement

पेरिस में मिलेंगे मोदी-ओबामा, डेढ़ साल में छठी मुलाकात

नई दिल्ली: पेरिस शिखर सम्मेलन के पहले दिन यानी सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग से मुलाकात करेंगे। मोदी-ओबामा के बीच डेढ़ साल में यह छठी बार मुलाकात होने जा रही

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: November 30, 2015 10:20 IST
पेरिस में मिलेंगे...- India TV Hindi
पेरिस में मिलेंगे मोदी-ओबामा, डेढ़ साल में छठी मुलाकात

नई दिल्ली: पेरिस शिखर सम्मेलन के पहले दिन यानी सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग से मुलाकात करेंगे। मोदी-ओबामा के बीच डेढ़ साल में यह छठी बार मुलाकात होने जा रही है। शिखर सम्मेलन 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक होना है। मोदी ओबामा की तरफ से होने वाले मिशन इनोवेशन में भी शामिल होंगे। मोदी के साथ पावर मिनिस्टर पीयूष गोयल और एन्वायर्नमेंट मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर भी रहेंगे।

ओबामा और मोदी मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करेंगे लेकिन साथ ही वे द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में हुई प्रगति की भी समीक्षा करेंगे और आतंकवाद समेत वैश्विक एवं क्षेत्रीय मामलों पर बातचीत करेंगे। व्हाइट हाउस की ओर से कल जारी राष्ट्रपति के कार्यक्रम की समय सारणी के अनुसार दोनों देशों के नेता कुछ देर के लिए मीडिया से भी रूबरू होंगे और बयान देंगे। ओबामा अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के साथ भी सुबह द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

मोदी के पिछले साल मई में सत्ता में आने के बाद से दोनों नेताओं ने अब तक रिकॉर्ड पांच बार मुलाकात की है। इससे पहले वे सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर न्यूयार्क में मिले थे। पेरिस में होने वाली मुलाकात उनकी छठी द्विपक्षीय बैठक होगी।

व्हाइट हाउस ने बताया कि पेरिस में द्विपक्षीय वार्ता के तत्काल बाद दोनों नेता, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद एवं अन्य नेता और निजी क्षेत्र के सदस्य ‘मिशन इनोवेशन इवेंट’ के लिए एकत्र होंगे। ओबामा इस महीने की शुरूआत में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच कल देर रात पेरिस पहुंचे थे।

दोनों नेताओं के बीच पहली बैठक पिछले साल सितंबर में वाशिंगटन में हुई थी जब ओबामा ने व्हाइट हाउस में मोदी की मेजबानी की थी। ओबामा ने इस वर्ष 26 जनवरी को नयी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का मोदी का निमंत्रण स्वीकार किया था। इस बीच उन्होंने जी 20 समेत अंतरराष्ट्रीय वार्ताओं के इतर दो बार मुलाकात की ।

पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी 21) के नाम से भी जाना जाता है। यह सम्मेलन 11 दिसंबर तक चलेगा। संयुक्त राष्ट्र वार्ताओं के 20 से अधिक वषरें में पहली बार पेरिस जलवायु सम्मेलन का मकसद कानूनी रूप से बाध्यकारी जलवायु संबंधी एक वैश्विक समझौता करना है ताकि ग्लोबल वार्मिंग को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे रखा जा सके। सम्मेलन में करीब 50,000 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है जिनमें करीब 25,000 सरकारी प्रतिनिधिमंडल , अंतर सरकारी संगठन , संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों , एनजीओ और सिविल सोसायटी के सदस्य होंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement