Thursday, April 18, 2024
Advertisement

रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव से मिले NSA अजीत डोभाल, कई मुद्दों पर की चर्चा

NSA अजीत डोभाल ने 21 अगस्त, 2019 को रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव द्वारा आमंत्रित किए जाने के बाद मॉस्को का दौरा किया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 21, 2019 21:45 IST
NSA Ajit Doval meets Russian counterpart in moscow- India TV Hindi
Image Source : ANI NSA Ajit Doval meets Russian counterpart in moscow

मॉस्को (रूस): NSA अजीत डोभाल ने 21 अगस्त, 2019 को रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव द्वारा आमंत्रित किए जाने के बाद मॉस्को का दौरा किया। अपने रूसी समकक्ष के साथ NSA अजीत डोभाल ने सितंबर के शुरुआत में पूर्वी आर्थिक मंच के लिए पीएम की व्लादिवोस्तोक यात्रा की तैयारियों पर बातचीत की। इसके अलावा दो राष्ट्रीय सुरक्षा परिषदों (NSCs), क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर भी चर्चा की।

आपसी विश्वास और भरोसे पर आधारित चर्चा दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की विशेषता के विभिन्न मुद्दों पर समान या करीबी स्थिति दिखाती है। दोनों पक्षों ने आतंकवाद निरोधी सहयोग को तेज करने के अपने इरादे की पुष्टि की। इस दौरान द्विपक्षीय परामर्श के महत्व पर दोनों पक्षों की दीर्घकालिक स्थिति और संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों के लिए आपसी समर्थन साथ ही तीसरे पक्ष के गैर-हस्तक्षेप को दोहराया गया।

वहीं, रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव से मुलाकात के अलावा NSA अजीत डोभाल ने अंतरिक्ष क्षेत्र और गगनयान कार्यक्रम में चल रहे सहयोग की समीक्षा करने के लिए ROSCOSMOS के निदेशक दिमित्री रोगोजिन से भी मुलाकात की। रोगोजिन ने चंद्रयान कार्यक्रम की प्रगति की सराहना की और रूस के समर्थन तथा मिशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

(इनपुट- ANI)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement