Saturday, April 20, 2024
Advertisement

घृणा अपराधों के चलते ब्रिटेन में प्रमुख गुरुद्वारे और एक मस्जिद में लगाई गई आग

ब्रिटेन में एक प्रमुख गुरुद्वारे और एक मस्जिद में आग लगा दी गई जिसे पुलिस घृणा अपराधों के तौर पर देख रही है। ‘ बीबीसी ’ की एक खबर के अनुसार बीस्टन में हार्डी स्ट्रीट पर ‘ जामा मस्जिद अबू हूरैरा मॉस्क ’ और लेडी पीट लेन पर ‘ गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था गुरुद्वारे ’ में आग लगा दी गई।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: June 06, 2018 15:56 IST
Muslim and Sikh places of worship set on fire in Leeds in...- India TV Hindi
Muslim and Sikh places of worship set on fire in Leeds in suspected hate crimes

लंदन: ब्रिटेन में एक प्रमुख गुरुद्वारे और एक मस्जिद में आग लगा दी गई जिसे पुलिस घृणा अपराधों के तौर पर देख रही है। ‘ बीबीसी ’ की एक खबर के अनुसार बीस्टन में हार्डी स्ट्रीट पर ‘ जामा मस्जिद अबू हूरैरा मॉस्क ’ और लेडी पीट लेन पर ‘ गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था गुरुद्वारे ’ में आग लगा दी गई। रिपोर्ट के अनुसार मस्जिद के प्रमुख द्वार पर स्थानीय समयानुसार सुबह करीब तीन बजकर 45 मिनट पर आग लगा दी गई। इसके कुछ मिनट बाद ही गुरुद्वारे के दरवाजे पर आग लगा दी गई। (प्रधानमंत्री के हाथ से गिरी कॉफी तो खुद लगाया पोछा, VIDEO वायरल )

‘ सिख प्रेस संघ ’ ने बताया कि गुरुद्वारे के दरवाजे पर पेट्रोल से भरी बोतल में आग लगा दी गई , जिससे स्मोक अलार्म बज गया। इसके तुरंत बाद ही दमकल विभाग की गाड़ियों तथा पुलिस को बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया। ‘ लीड्स डिस्ट्रिक्ट सीआईडी ’ के जासूस निरीक्षक रिचर्ड होम्स ने कहा , ‘‘ हम दोनों घटनाओं के करीब स्थानों पर होने और लगभग एक समय पर हमला होने के चलते इन्हें जुड़ा हुआ मान रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा , ‘‘ हालांकि जांच अभी प्रांरभिक स्तर पर है , हमें यह भी लगता है कि धार्मिक स्थलों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। हम आगजनी की दोनों घटनाओं को घृणा अपराध के तौर पर देख रहे हैं। ’’ होम्स ने कहा कि हम दोनों इलाकों की सीसीटीवी फूटेज की जांच सहित व्यापक स्तर पर पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने कहा , ‘‘ स्पष्ट रूप से हम इस प्रकृति के अपराधों की गंभीरता से जांच करते हैं। अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। ’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement