Thursday, April 25, 2024
Advertisement

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को कनाडाई पत्रकार ने घेरा

ट्विटर पर पाकिस्तानी टेलीविजन के पत्रकार मुनिजा जहांगीर ने एक वीडियो क्लीप साझा की है, जिसमें मंत्री पर शाब्दिक हमले की झलक देखी जा सकती है। इसमें लेवंट यह कहते नजर आ रहे हैं कि आयोजकों को एक 'निष्ठुर ठग' को बोलने की आजादी के मुद्दे पर भाषण देने के लिए आमंत्रित करने पर शर्मिदा होना चाहिए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 12, 2019 22:29 IST
Shah Mahmood Qureshi- India TV Hindi
Shah Mahmood Qureshi

लंदन | पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को एक कनाडाई पत्रकार ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर पैनल चर्चा में घेर लिया। मीडिया ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कुरैशी को कनाडा की एक धुर दक्षिणपंथी राजनीतिक वेबसाइट रिबेल मीडिया के पत्रकार एज्रा लेवंट ने निशाने पर लिया।

Related Stories

ट्विटर पर पाकिस्तानी टेलीविजन के पत्रकार मुनिजा जहांगीर ने एक वीडियो क्लीप साझा की है, जिसमें मंत्री पर शाब्दिक हमले की झलक देखी जा सकती है। इसमें लेवंट यह कहते नजर आ रहे हैं कि आयोजकों को एक 'निष्ठुर ठग' को बोलने की आजादी के मुद्दे पर भाषण देने के लिए आमंत्रित करने पर शर्मिदा होना चाहिए।

उसने आरोप लगाया कि पाकिस्तान सरकार की शिकायत के बाद उसके ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था। उसने ट्वीट किया, "मैं ठीक यही बात कर रहा था। ट्विटर ने मेरा पूरा अकाउंट बंद नहीं किया, लेकिन उन्होंने उस ट्वीट को यह कह कर डिलीट कर दिया कि यह पाकिस्तानी कानून के खिलाफ है। ट्विटर ने मुझे ई-मेल के जरिए यह बताया। मैं कनाडा में हूं..ट्विटर अमेरिका में है..लेकिन पाकिस्तान हमें सेंसर करता है।"

डॉन समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, जवाब में कुरैशी ने उसके सभी दावों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, "सबसे पहली बात, आप चाहते हैं कि आपकी भावनाओं का सम्मान किया जाए। लेकिन, जरा पैनल के लिए जो लहजा आपने अपनाया, उसे देखिए। क्या यह सही तरीका है? आपको सवाल पूछने का हक है। आपके दोहरे मानदंड हैं। जिसे आप स्वतंत्रता कहते हैं, उसमें कई बार एक एजेंडे को परोस रहे होते हैं।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement