Friday, April 19, 2024
Advertisement

S-400 ट्राइम्फ हवाई रक्षा प्रणाली को लेकर भारत और रूस के बीच बातचीत

भारत और रूस के बीच एस-400 ट्राइम्फ हवाई रक्षा प्रणाली की बिक्री को लेकर गहन बातचीत चल रही है और आने वाले समय में इसके लिये अनुबंध हो सकता है। एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी ने यह बात कही।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: December 12, 2017 14:39 IST
Interaction between India and Russia over S-400 Triumph air...- India TV Hindi
Interaction between India and Russia over S-400 Triumph air defense system

मॉस्को: भारत और रूस के बीच एस-400 ट्राइम्फ हवाई रक्षा प्रणाली की बिक्री को लेकर गहन बातचीत चल रही है और आने वाले समय में इसके लिये अनुबंध हो सकता है। एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी ने यह बात कही। रूस की सरकारी रक्षा एवं औद्योगिक समूह रोस्टेक के अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं क्षेत्रीय नीति निदेशक विक्टर एन क्लादोव के अनुसार इस समय इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है कि भारत एस-400 ट्राइम्फ हवाई रक्षा प्रणाली कितनी संख्या में खरीदेगा।

यह पूछे जाने पर कि सौदे को लेकर अनुबंध पर कब तक हस्ताक्षर होंगे क्लादोव ने कहा, ‘‘जितनी जल्दी वह अनुबंध के लिये दस्तावेज तैयार कर लेंगे उतनी जल्द ही इस पर हस्ताक्षर कर लिये जायेंगे ... मैं आपको समय के बारे में नहीं बता सकता हूं लेकिन आने वाले दिनों में किसी भी समय यह हो सकता है। काम काफी तेजी से चल रहा है।’’

उन्होंने कहा की कई तरह के तकनीकी मुद्दों पर बातचीत चल रही है। दोनों देशों की टीमें बातचीत में काफी मेहनत कर रही हैं। यह अति आधुनिक प्रणाली है, इसमें कई तकनीकी मुद्दों को देखा जाना है। इसमें मूल्यांकन, प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, कमांड एवं कंट्रोल सेंटर स्थापित करने सहित कई मुद्दे शामिल हैं।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement