Friday, March 29, 2024
Advertisement

क्या जर्मनी भी करेगा सीरिया पर हमला? जानें एंजेला मर्केल ने क्या कहा!

जर्मनी की चांसलर व क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन की नेता एंजेला मर्केल ने सीरिया पर संभावित हमले को लेकर अपने देश का रुख साफ कर दिया है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 13, 2018 17:26 IST
Germany will not join potential strike against Syria, says German Chancellor Angela Merkel | AP- India TV Hindi
Germany will not join potential strike against Syria, says German Chancellor Angela Merkel | AP

बर्लिन: जर्मनी की चांसलर व क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन की नेता एंजेला मर्केल ने सीरिया पर संभावित हमले को लेकर अपने देश का रुख साफ कर दिया है। मर्केल ने कहा है कि जर्मनी, सीरिया के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले संभावित सैन्य हमले में शामिल नहीं होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्केल ने गुरुवार को मीडिया से कहा, ‘जर्मनी अगर सैन्य कार्रवाई हुई तो इसमें भाग नहीं लेगा और मैं दृढ़तापूर्वक यह साफ करना चाहती हूं कि सैन्य हस्तक्षेप पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।’

मर्केल ने साफ किया है कि जर्मनी भले ही अमेरिका के नेतृत्व में किसी संभावित हमले का हिस्सा नहीं होगा, लेकिन उन्होंने यह भी साफ कहा कि रासायनिक हथियार का प्रयोग हमेशा 'अस्वीकार्य' होगा। जर्मनी ने कहा कि सीरिया में भविष्य में रासायनिक हथियारों के उपयोग को रोकने के लिए अहिंसक माध्यमों में अपनी ऊर्जा लगाएगा। उदाहरण के लिए इस मामले में वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और आर्गेनाइजेशन फॉर द प्रॉहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन्स (OPCW) की गतिविधियों का समर्थन करेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कथित रासायनिक हमलों की दोषी सीरिया सरकार के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी दी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने अभी इस मसले पर अपना ‘आखिरी फैसला’ नहीं लिया है और वह फ्रांस एवं ब्रिटेन के साथ बात करने के बाद ही अपने आगे के कदम के बारे में कुछ कहेंगे। इससे पहले ट्रंप ने सीरिया के साथ-साथ रूस को भी धमकी देते हुए कहा था कि हमारी स्मार्ट मिसाइलें हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement