Friday, March 29, 2024
Advertisement

यमन के शिया विद्रोदियों ने अबू धाबी पर दागी मिसाइल? जानें, UAE ने क्या कहा

ईरान समर्थित शिया विद्रोहियों और सऊदी अरब की गठबंधन सेना के बीच पिछले कई महीनों से भयंकर युद्ध चल रहा है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 03, 2017 19:36 IST
Representational Image | AP File Photo- India TV Hindi
Image Source : AP Representational Image | AP File Photo

दुबई: यमन के शिया विद्रोदियों ने दावा किया है कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में एक निर्माणाधीन न्यूक्लियर प्लांट की ओर एक मिसाइल दागी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 अरब डॉलर की लागत से बन रहा बाराकाह परमाणु संयंत्र अबु धाबी के पश्चिमी मरूस्थल में है। इसके 4 रिएक्टरों में से पहले का निर्माण संयुक्त अरब अमीरात में सऊउी अरब की सीमा के पास हो रहा है। यमन की राजधानी सना में भारी गोलीबारी के बीच यमन के शिया विद्रोहियों ने यह दावा किया। यह गोलीबारी शिया विद्रोहियों और उनके कुछ पूर्व सहयोगियों के बीच हो रही है।

वहीं, संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी समाचार एजेंसी ने शिया हूती विद्रोहियों के दावे को नकार दिया। ट्विटर पर इस दावे को नकारते हुए UAE की समाचार एजेंसी WAM ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार किया। ट्विटर पर एक अन्य पोस्ट में WAM ने कहा, 'संयुक्त अरब अमीरात के पास एक एयर डिफेंस सिस्टम है जो किसी भी तरह के किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम है और बाराकाह रिऐक्टर के प्रोजेक्ट को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।'

इस साल यह दूसरी बार है जब ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात की तरफ मिसाइल छोड़ी है। कुछ महीने पहले भी हूती विद्रोहियों ने दावा किया था कि उन्होंने अबू धाबी की तरफ एक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। आपको बता दें कि यमन में जारी युद्ध की वजह से आम नागरिकों को ढेर सारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां अकाल ने उनकी कमर तोड़ रखी है वहीं हैजे के प्रकोप के कारण सैकड़ों जिंदगियों मौत के मुंह में समा चुकी हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement